बॉलीवुड: Nora Fatehi ने टेरेंस लेविस के साथ 'दिलबर' अरेबिक वर्जन पर किया डांस, स्टेज पर यूं मचाया धमाल- देखें Video

बॉलीवुड - Nora Fatehi ने टेरेंस लेविस के साथ 'दिलबर' अरेबिक वर्जन पर किया डांस, स्टेज पर यूं मचाया धमाल- देखें Video
| Updated on: 24-Sep-2020 09:18 AM IST
बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने इन दिनों इंडियाज बेस्ट डांसर के मंच पर धमाल मचा रखा है। हर हफ्ते नोरा फतेही शो को जज करने के साथ वहां स्टेज पर धमाकेदार डांस करती हुई भी नजर आती हैं। खास बात तो यह है कि इस बार भी नोरा फतेही अपने डांस से एक और बार स्टेज पर तहलका मचाती हुई नजर आएंगी। दरअसल, नोरा फतेही का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह मशहूर कोरियोग्राफर टेरेंस लेविस (Terence Lewis) के साथ मंच पर अरेबिक दिलबर सॉन्ग पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं। इस गाने पर भी डांस करते हुए नोरा फतेही और टेरेंस लेविस की केमिस्ट्री धमाकेदार लग रही है। 

View this post on Instagram

Omg waaw nora and terence dance arabic dilbar ويك ويك ميمكنش وقتاش يجي سبت 😭😭😭 الله علا الرقادة هههههه #arabicdilbar Follow me for more 👇👇 👉@1norafatehi👈👈 😍❤️ #norafatehi ‎ ‏#인스타그램 #피자 #고기 #좋아요 #딸기 #디저트

A post shared by 👸Queen nora👸 (@1norafatehi) on

नोरा फतेही (Nora Fatehi) के इस वायरल वीडियो में वह और टेरेंस लेविस (Terence Lewis) हाथों में छड़ी लेकर अरेबिक दिलबर सॉन्ग पर थिरकते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसपर डांस करते हुए दोनों कलाकारों के स्टेप और डांस मूव्स कमाल के लग रहे हैं। इसके साथ ही नोरा और टेरेंस की केमिस्ट्री भी डांस करते हुए काफी जबरदस्त लग रही है। हाल ही में आए इस वीडियो को अब तक 57 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। बता दें कि इसी तरह पिछले हफ्ते भी नोरा और टेरेंस ने अपने डांस से धमाका कर दिया था। दोनों ही भीगी भीगी रातों में सॉन्ग पर रोमांटिक डांस करते हुए नजर आए थे। 

View this post on Instagram

Woow amazing ❤️😍❤️ Follow me for more 👇👇 👉@1norafatehi👈👈 😍❤️ #norafatehi ‎ ‏#인스타그램 #피자 #고기 #좋아요 #딸기 #디저트

A post shared by 👸Queen nora👸 (@1norafatehi) on

बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) का यह पहली बार नहीं है जब वह अपने डांस को लेकर इस कदर चर्चा में रही हों। इससे पहले भी एक्ट्रेस अपने डांस के साथ-साथ अपने स्टाइल को लेकर सुर्खियों में रह चुकी हैं। एक्ट्रेस के करियर की बात करें तो वह जल्द ही 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में नजर आने वाली हैं। माना जा रहा है कि इस फिल्म में भी नोरा अपने डांस से धमाल मचाती हुई दिखाई देंगी। इसके अलावा आखिरी बार नोरा फतेही स्ट्रीट डांसर 3डी में दिखाई दी थीं। इस फिल्म में उन्होंने श्रद्धा कपूर और वरुण धवन के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।