फेसबुक विवाद: राहुल गांधी और शशि थरूर को विशेषाधिकार हनन का नोटिस
फेसबुक विवाद - राहुल गांधी और शशि थरूर को विशेषाधिकार हनन का नोटिस
|
Updated on: 20-Aug-2020 07:18 AM IST
नई दिल्ली। अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल (Wall Street Journal) की एक रिपोर्ट को लेकर शुरू हुए फेसबुक विवाद (Facebook Row) में अब बीजेपी-कांग्रेस (BJP-Congress) आमने-सामने आ गए हैं। दोनों पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और शशि थरूर (Shashi Tharoor) को विशेषाधिकार हनन का नोटिस भेजा है। निशिकांत दुबे ने ये जवाबी कार्रवाई शशि थरूर द्वारा विशेषाधिकार हनन नोटिस भेजने के बाद की है। निशिकांत दुबे ने कहा है कि राहुल गांधी और शशि थरूर ने संसदीय मर्यादा और नैतिकता की सारी सीमाएं पार कर दी है। उन्होंने राहुल गांधी को फेक न्यूज फैलाने वाला कहा है। गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस ने फेसबुक जुड़े ताजा विवाद को लेकर सोशल नेटवर्किंग कंपनी के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग को लेटर लिखा है। कांग्रेस ने आग्रह किया है कि इस पूरे मामले की फेसबुक मुख्यालय की तरफ से उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। उधर, भारतीय जनता पार्टी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष को लगता है कि जो उनके लायक काम नहीं करता, वह आरएसएस और बीजेपी के दबाव में है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के बाद शुरू हुआ विवादपूरा विवाद अमेरिकी अखबार ‘वाल स्ट्रीट जर्नल’ की ओर से शुक्रवार को प्रकाशित रिपोर्ट के बाद आरंभ हुआ। इस रिपोर्ट में फेसबुक के अनाम सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि फेसबुक के वरिष्ठ भारतीय नीति अधिकारी ने कथित तौर पर सांप्रदायिक आरोपों वाली पोस्ट डालने के मामले में तेलंगाना के एक भाजपा विधायक पर स्थायी पाबंदी को रोकने संबंधी आंतरिक पत्र में दखलंदाजी की थी। अब कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जुकरबर्ग को ईमेल के माध्यम से पत्र भेजा गया है।फेसबुक ने दी सफाईफेसबुक ने इस तरह के आरोपों के बीच सोमवार को सफाई देते हुए कहा कि उसके मंच पर ऐसे भाषणों और सामग्री पर अंकुश लगाया जाता है, जिनसे हिंसा फैलने की आशंका रहती है। इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि उसकी ये नीतियां वैश्विक स्तर पर लागू की जाती हैं और इसमें यह नहीं देखा जाता कि यह किस राजनीतिक दल से संबंधित मामला है।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।