Lock Upp Season 2: अब 'लॉकअप' में नजर आएंगे पुनीत सुपरस्टार? कंगना रनौत से करेंगे प्यार का इजहार

Lock Upp Season 2 - अब 'लॉकअप' में नजर आएंगे पुनीत सुपरस्टार? कंगना रनौत से करेंगे प्यार का इजहार
| Updated on: 30-Jul-2023 06:27 PM IST
Lock Upp Season 2: विवादित शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' से बाहर आने के बाद पुनीत सुपरस्टार की किस्मत चमक उठी है। सोशल मीडिया सेंसेशन पुनीत सुपरस्टार बिग बॉस से पहले ही दिन घर से बेघर हो गए थे। इन दिनों बिग बॉस के कंटेस्टेंट कंगना रनौत के कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'लॉकअप सीजन 2' को लेकर सोशल मीडिया छाए हुए हैं। हाल ही में पुनीत का इंस्टाग्राम ऑफिशियल अकाउंट बैन कर दिया गया था। 

पुनीत सुपरस्टार का टीआरपी लिस्ट में जलवा

पुनीत सुपरस्टार अब कंगना रनौत के कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'लॉकअप सीजन 2' का हिस्सा बनने जा रहे हैं। ये खबर पुनीत ने एलो एलो ऐप पर लाइव आकर फैंस के साथ शेयर की है। इस लाइव वीडियो में उन्होंने कंगना रनौत को प्रपोज भी किया है। टीआरपी लिस्ट में बिग बॉस के बाद अब शो लॉकअप का जलवा देखने को मिलने वाला है। पुनीत सुपरस्टार अब 'लॉकअप 2' में भी कंटेस्टेंट बन सोशल मीडिया पर हलचल मचाने वाले हैं। इस खबर के बाद उनके फैंस शो में पुनीत को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं।

पुनीत सुपरस्टार ने खोला राज 

इस वीडियो में पुनीत कहते हैं, 'वैसे मुझे ये सब बताने से मना किया गया था, लेकिन मैं यहां पर बताता देता हूं। मैं अब लॉकअप में नजर आने वाला हूं, इस शो से मेरे पास कई बार ऑफर आ चुका है। अब ये ऑफर मैंने एक्सेप्ट कर लिया है। आप लोग मुझे कंगना रनौत के शो में देखने वाले हैं। कंगना जी को मिलते ही में सबसे पहले कहूंगा कि मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं और आप भी मुझसे बहुत प्यार करती हो और उसके बाद प्यार हो जाएगा फिर हमारी शादी हो जाएगी।'

कंगना को लेकर कही ये बात

इस वीडियो में पुनीत सुपरस्टार ये भी कह रहे हैं कि वो जब लॉकअप में एंट्री लेंगे तो कंगना के पास जाकर वो सबसे पहले यही बोलेंग, “कंगना जी मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं और आप भी मुझसे बहुत ज्यादा प्यार करती हैं. उसके बाद प्यार हो जाएगा शादी हो जाएगी और दो छोटे बच्चे हो जाएंगे.”

बहरहाल, देखना होगा कि लॉकअप का दूसरा सीजन कब तक आता है. फैंस को काफी समय से इसका इंतजार है. पहले सीजन में मुनव्वर फारुकी अंजलि अरोड़ा, करण वोहरा, पूनम पांडे, निशा रावल, बबीता फोगाट जैसे स्टार्स नजर आए थे. वहीं शो का खिताब मुनव्वर ने अपने नाम किया था.

पुनीत सुपरस्टार के बारे में 

पुनीत 'बिग बॉस ओटीटी 2' से बाहर आने के बाद से ही चर्चा में बने हुए हैं। कंगना रनौत का कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'लॉकअप सीजन 1' लोगों को बहुत पसंद आया था। अभी तक इस शो को से जुड़ी कोई भी अपडेट सामने नहीं आई है। पुनीत सुपरस्टार को लेकर अभी तक लॉकअप के मेकर्स ने कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।