बॉलीवुड: छोटे छोटे पेग मार..’ गाने पर, नुसरत भरूचा के पापा ने कपड़े देख पूछ लिया था ये सवाल

बॉलीवुड - छोटे छोटे पेग मार..’ गाने पर, नुसरत भरूचा के पापा ने कपड़े देख पूछ लिया था ये सवाल
| Updated on: 20-May-2020 10:31 AM IST
Nushrat Bharucha: एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने ‘प्यार का पंचनामा’, ‘प्यार का पंचनामा 2’ औऱ ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ से फैंस का खूब दिल जीता। इन फिल्मों में एक्ट्रेस ने स्क्रिप्ट की डिमांड के अनुसार काफी सारे बोल्ड सीन्स भी दिए। लेकिन अपनी फिल्म के एक गाने के बारे में एक्ट्रेस ने अपने माता पिता को कुछ नहीं बताया था। इतना ही नहीं गाना बाहर आने के बाद भी नुसरत ने इसे अपने माता पिता से छिपाने की कोशिश की थी, लेकिन तभी उनकी चोरी पकड़ी गई। ऐसे में एक्ट्रेस के इस सॉन्ग पर नुसरत के पापा ने एक सवाल पूछते हुए रिएक्शन दिया था। जिसका जवाब एक्ट्रेस ने डरते डरते दिया था!

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने बताया किस तरह से उन्होंने अपने माता पिता से अपनी फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी गाने को छिपाकर रखने की कोशिश की थी। वहीं एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि जब एक बार वह घर आ रही थीं तभी उन्होंने देखा कि उनके माता पिता उनका वो वीडियो देख रहे हैं। नुसरत बताती हैं कि उसस वक्त उनके पिता का रिएक्शन अजब गजब था।

नुसरत ने कहा कि उन्होंने अपने माता पिता को उस गाने के बारे में नहीं बताया था। ‘मैंने अपनी फैमिली को उस गाने तक के बारे में नहीं बताया था। मैं समझ नहीं पा रही थी कि वो क्या कहेंगे। जब गाना बाहर आया तो भी मैंने उन्हें नहीं दिखाया।’

नुसरत ने कहा- ‘मैं प्रमोशन करके घर लौटी थी। मैंने तभी देखा मेरे माता पिता छोटे-छोटे पेग गाना टीवी पर देख रहे हैं। मैं एक दम चुप हो गई। मेरे पापा मेरी तरफ स्लो मोशन में देखने लगे औऱ उन्होंने मुझसे पूछा- क्या तुमने ब्रा पहनी हुई है? मैंने कहा-इसे ब्रालेट कहते हैं पापा। मैं उस समय सोच रही थी कि मैं क्या जवाब दूं।(हंसते हुए) ‘

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।