IPL 2023: इस बार सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी हैं अमित मिश्रा, पिछली बार रहे थे अनसोल्ड, ऐेसा है IPL रिकॉर्ड

IPL 2023 - इस बार सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी हैं अमित मिश्रा, पिछली बार रहे थे अनसोल्ड, ऐेसा है IPL रिकॉर्ड
| Updated on: 23-Dec-2022 01:30 PM IST
Oldest Player in IPL Auction 2023: टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) इस बार भी IPL में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वह पिछली बार अनसोल्ड रहे थे. पिछले महीने ही वह 40 वर्ष के हुए हैं. इस बार नीलामी में वह सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी हैं. बता दें कि वह IPL में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं.

अमित मिश्रा पहले सीजन से ही IPL का हिस्सा रहे हैं. IPL 2019 तक तो उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा लेकिन 2020 से वह बेरंग होते दिखे. IPL 2020 में उन्हें केवल 3 और IPL 2021 में उन्हें महज 4 मैच खिलाए गए. इसके बाद IPL 2022 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला.

IPL में खेले 154 मैच

अमित मिश्रा ने अपने IPL करियर में 154 मैच खेले. इनमें उन्होंने 23.98 की गेंदबाजी औसत से 166 विकेट चटकाए. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 7.36 रहा. अमित मिश्रा IPL में तो बेहद सफल गेंदबाज रहे लेकिन उन्हें टीम इंडिया की तरफ से ज्यादा मौके नहीं मिले. भारत की ओर से उन्होंने केवल 10 टी20 इंटरनेशनल खेले, जिनमें उनके नाम 16 विकेट दर्ज हैं. अमित मिश्रा ने टीम इंडिया के लिए 36 वनडे और 22 टेस्ट मैच भी खेले हैं.

कौन है इस नीलामी में सबसे कम उम्र का खिलाड़ी?

इस ऑक्शन में एक 15 वर्षीय खिलाड़ी भी नीलामी का हिस्सा है. अफगानिस्तान के अल्लाह घाज़ांफर मात्र 15 साल 161 दिन के हैं लेकिन उन्हें नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. इस गेंदबाज को अफगानिस्तान के घरेलू मैचों में तीन टी20 खेलने का अनुभव है. इन तीन मैचों में उन्होंने 5 विकेट चटकाए हैं.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।