एंटरटेनमेंट डेस्क | टीवी की मशहूर एक्ट्रेस कविता कौशिक (Kavita Kaushik) पर शिवरात्रि का रंग सवार हो चुका है। सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहने वालीं कविता कौशिक ने अपने पीठ पर बने भगवान शंकर के टैटू को फ्लॉन्ट करते हुए हर-हर महादेव कहा है। कविता कौशिक का ये अंदाज उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है। बता दें कि 21 फरवरी को शिवरात्रि है। शिवरात्रि (Shivaratri) के मौके पर FIR एक्ट्रेस कविता कौशिक की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

कविता कौशिक ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- शिवरात्रि आ रही है तो मैं कैसे शांत रह सकती हूं। हर हर महादेव।

कविता भोले शंकर का टैटू फ्लॉन्ट करते हुए शिव के दर्शन भी कर रही हैं।

गोल्डन साड़ी और ब्लू ब्लाउज में कविता काफी खूबसूरत लग रही हैं। यह ब्लाउज उनकी दोस्त वीना ने उन्हें गिफ्ट किया है।

कविता कौशिक इससे पहले भी कई बार भोले शंकर का टैटू फ्लॉन्ट कर चुकी हैं।

व्हाइट बिकिनी में कविता कौशिक की ये तस्वीर काफी वायरल हुई थी।