फिटनेस: OnePlus का Fitness Band भारत में लॉन्च हुआ, कीमत 2,499 रुपये
फिटनेस - OnePlus का Fitness Band भारत में लॉन्च हुआ, कीमत 2,499 रुपये
|
Updated on: 11-Jan-2021 04:25 PM IST
OnePlus ने आज भारत में अपना Fitness Band लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी के वियरेबल सेगमेंट की शुरुआत हो चुकी है. बैंड के साथ वनप्लस हेल्थ ऐप भी जारी किया है. इस बैंड को स्मार्टफोन से कनेक्ट करके हार्ट रेट, ऑक्सीजन लेवल और स्लीप लेवल को मॉनिटर किया जा सकेगा. इस बैंड की कीमत करीब ढाई हजार रुपये तय की गई है. आइए जानते हैं इसके अन्य फीचर्स के बारे में.
ये हैं स्पेसिफिकेशंस OnePlus Fitness Band में 1.1 इंच की AMOLED कलर टच डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 294 x196 पिक्सल है. इसे वनप्लस हेल्थ ऐप के जरिए कस्टमाइज किया जा सकता है. इसके अलावा बैंड में एक ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर और एक ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर भी अवेलेबल है. हार्ट रेट सेंसर मॉनिटर 24-घंटे हार्ट रेट ट्रैकिंग करेगा और ब्लड ऑक्सीजन सेंसर आपके ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन (SpO2) लेवल की मॉनिटरिंग करेगा. IP68 और 5ATM रेटिंग वाला ये बैंड वाटर रेसिस्टेंस है, जिसे पानी के अंदर भी पहना जा सकता है. इसमें 100mAh की बैटरी दी गई है. दावा किया गया है कि एक बार चार्ज करने पर ये 14 दिन का बैकअप देगा.
दिए गए हैं ये मोड OnePlus का ये बैंड में स्लीप मॉनिटरिंग फीचर से लैस है. जिसके जरिए टोटल टाइम स्लीप, स्लीप स्टेज की जानकारी मिल सकेगी. इसके अलावा बैंड में बैडमिंटन, क्रिकेट, आउटडोर रन, इंडोर रन, फैट बर्न रन, आउटडोर वॉक, आउटडोर साइक्लिंग, इंडोर साइकलिंग, रोइंग मशीन, पूल स्विमिंग, योगा जैसे 13 एक्सरसाइज मोड दिए गए हैं.
ये है बैंड कीमत OnePlus के फिटनेस बैंड की प्राइस 2,499 रुपये तय की गई है. आप इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजॉन, वनप्लस के ऑनलाइन स्टोर के अलावा वनप्लस के रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं. इस फिटनेस बैंड की सेल 13 जनवरी से शुरू होगी. ये बैंड ब्लैक, नेवी और टैंगरीन ग्रे में अवेलेबल कराया जाएगा.
OnePlus Health App वहीं कंपनी ने OnePlus Health ऐप भी लॉन्च किया है. हालांकि अभी ये सिर्फ Android यूजर्स के लिए ही अवेलेबल है, कंपनी का कहना है कि जल्द ही इसे iOS यूजर्स के लिए भी अवेलेबल किया जाएगा.
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।