क्रिकेट: मेरा विकेट सिर्फ गेंदबाज़ ले सकता है: सयाली के साथ रिलेशनशिप की अटकलों पर ऋतुराज

क्रिकेट - मेरा विकेट सिर्फ गेंदबाज़ ले सकता है: सयाली के साथ रिलेशनशिप की अटकलों पर ऋतुराज
| Updated on: 16-May-2021 04:02 PM IST
क्रिकेट: आईपीएल (IPL) में सीएसके (Chennai Super Kings) के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने अपनी बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोरी और फैन्स के दिलो में जगह बनाने में सफल रहे हैं. लेकिन अब आईपीएल स्थगित हो गया है तो ऋतुराज अलग वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसस गायकवाड़ ने सोशल मीडिया पर मराठी एक्ट्रेस सायली संजीव (Actor Sayali Sanjeev) की तस्वीर पर कमेंट किया है जो फैन्स के बीच काफी वायरल हो रहा है. दरअसल एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है जिसपर क्रिकेटेर गायकवाड़ ने रिएक्ट किया है. गायकवाड़ ने सायली की तस्वीर पर 'वाह' लिखकर अपना रिएक्शन दिया है और साथ ही दिल की इमोजी भी शेयर की है.

ऋतुराज द्वारा एक्ट्रेस सायली की तस्वीर पर ऐसा कमेंट किए जाने के बाद फैन्स अपनी ओर से बातें बनाने लगे हैं. बता दें कि  ऋतुराज के कमेंट पर एक्ट्रेस ने भी इसपर रिएक्ट किया है. सायली ने भी क्रिकेटर के जवाब में दिल की इमोजी शेयर करके फैन्स को सोशल मीडिया पर कयास लगाने की छूट दे दी है.

गायकबाड़ ने आईपीएल 2020 में अपनी प्रतिभा का नजार दिखाया था. हालांकि पिछला सीजन चेन्नई का अच्छा नहीं रहा था लेकिन 2021 में सीएसके की टीम अलग नजर में दिखी. गायकबाड़ ने इस सीजन में शानदार शतक भी जमाया और टीम के लिए शानदार परफॉर्मेंस देने में सफल रहे. अब गायकबाड़ टीम चेन्नई के स्थाई सदस्य बन चुके हैं.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।