IPL 2022: लिविंगस्टन की ऑरेंज कैप रेस में एंट्री, टॉप-5 में ये बल्लेबाज भी शामिल

विज्ञापन
IPL 2022 - लिविंगस्टन की ऑरेंज कैप रेस में एंट्री, टॉप-5 में ये बल्लेबाज भी शामिल
विज्ञापन

IPL 2022 Orange Cup Latets Updates: आईपीएल 2022 में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच सीजन का 11वां मैच खेला गया। इस मुकाबले में चेन्नई को 54 रनों से पंजाब के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस सीजन में तीन मैचों के बाद भी चेन्नई की जीत का खाता नहीं खुला है। मुकाबले के दौरान दो बल्लेबाजों ने जमकर गेंदबाजों धज्जियां उड़ाई।

पंजाब के लिए लियम लिविंगस्टन ने 32 गेंदों पर पांच चौके और पांच छक्के की मदद से 60 रन जबकि चेन्नई के लिए शिवम दुबे ने 30 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के की बदौलत 57 रनों की पारी खेली। अपने इस प्रदर्शन के दम पर अब दोनों बल्लेबाज ऑरेंज कैप (Orange Cap in IPL 2022) की रेस में टॉप-5 में पहुंच गए हैं। 

मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन दो मैचों में 135 रनों के साथ टॉप पर बने हुए हैं। इस सीजन में अब तक शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स के जॉस बटलर भी दो मैचों के 135 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं, चेन्नई के शिवम दुबे तीन मैचों में 109 रनों के साथ स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा पंजाब के लिविंगस्टन ने लंबी छलांग लगाते हुए तीन मैचों में 98 रनों के साथ चौथा स्थान हासिल कर लिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स के आंद्रे रसेल तीन मैचों में 95 रनों के साथ टॉप-5 में कायम हैं।