वैक्सीनेशन: 15-17 आयु वर्ग के टीकाकरण के पहले दिन करीब 38 लाख बच्चों को लगाई गई कोविड-19 वैक्सीन

वैक्सीनेशन - 15-17 आयु वर्ग के टीकाकरण के पहले दिन करीब 38 लाख बच्चों को लगाई गई कोविड-19 वैक्सीन
| Updated on: 04-Jan-2022 08:06 AM IST
नई दिल्‍ली: कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के डर के बीच देश में 15-18 साल के किशोरों का वैक्‍सीनेशन शुरू हो गया है। ये वैक्‍सीन लगवाने के लिए बढ़चढ़कर आगे आए। कोविड वैक्‍सीन सेंटरों पर इनका उत्‍साह देखते ही बना। इस कैटेगरी में वैक्‍सीनेशन के पहले दिन रात 8 बजे तक 40 लाख से ज्‍यादा ने टीका लगवाया। इस तरह किशोरों ने बड़ों को कोरोना से जंग की राह दिखाई। सोमवार को कुल वैक्‍सीनेशन में करीब 40 फीसदी संख्‍या किशोरों की रही।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को वैक्‍सीन के घालमेल से बचने के लिए रविवार को सलाह दी थी। उन्‍हें 15-18 आयु वर्ग के लिए अलग टीकाकरण केंद्र, अलग कतारें, अलग सत्र स्थल और अलग वैक्‍सीनेशन टीम बनाने को कहा गया था।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से हाल ही में जारी दिशानिर्देशों के अनुसार, इस आयु वर्ग के लिए केवल कोवैक्सीन का टीका ही उपलब्ध होगा। दिशानिर्देशों का सुचारु कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए मांडविया ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों और प्रमुख सचिवों तथा स्वास्थ्य संबंधी अतिरिक्त मुख्य सचिवों संग ऑनलाइन बातचीत की थी।

देश में 15-18 साल की कैटेगरी में 8 करोड़ बच्चे हैं। करीब साढ़े 6 करोड़ स्कूली बच्चे हैं। इन सभी का वैक्‍सीनेशन होना है। इस कैटेगरी में कोविन ऐप पर रजिस्‍ट्रेशन कराने वालों के आंकड़े उत्‍साहजनक हैं। बड़ी संख्‍या में किशोर रजिस्‍ट्रेशन करा रहे हैं।

विदेश मंत्रालय में पॉलिसी एडवाइजर अशोक मलिक ने भी अपने बेटे को सोमवार को वैक्‍सीन की पहली डोज लगवाई। इसके बारे में उन्‍होंने अपने अनुभव भी शेयर किए। उन्‍होंने ट्वीट करते हुए लिखा- 'बेटे को आज सुबह वैक्‍सीन लगवाने के लिए ले गया। मेरा अनुभव एक केंद्र और एक घंटे तक सीमित है, लेकिन मुझे कहना होगा कि उचित सामाजिक दूरी के साथ जगह गुलजार थी और जिन बच्चों से मैंने मुलाकात की और देखा वे उत्साही थे। साल की अच्छी शुरुआत रही।'

कुल मिलाकर अब तब वैक्‍सीन की 1,46,68,53,402 डोज लग चुकी है। अब तक 85,41,54,136 को पहली डोज लगी है। 61,26,99,266 को कोरोना की दोनों डोज लग चुकी हैं। सोमवार को करीब 97 लाख लोगों का वैक्‍सीनेशन हुआ। वैक्‍सीनेशन के लिए 1,12,492 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 1,10,494 सरकारी और 1,998 प्राइवेट हैं। 15-17 आयुवर्ग में 51,52,901 अब तक रजिस्‍ट्रेशन करा चुके हैं। वहीं 18-44 आयुवर्ग में यह आंकड़ा 57,68,26,319 है। 45+ में 34,84,23,572 लोगों ने रजिस्‍ट्रेशन कराया है। इस तरह रजिस्‍ट्रेशन कराने वालों की कुल संख्‍या 93,04,02,792 पहुंच गई है।

पीएम ने दी किशोरों को बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले दिन टीका लगवाने वाले किशोरों और उनके परिजनों को बधाई दी। इस अभियान में अधिक से अधिक किशोरों से शामिल होने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘कोविड-19 से युवाओं को सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में आज हमने एक महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाया है। टीका लगवाने वाले 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के सभी किशोरों को बधाई! उनके परिजनों को भी बधाई। मैं युवाओं से आग्रह करूंगा कि आने वाले दिनों में वह भी टीका लगवाएं।’

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।