पाकिस्तान | अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने नकदी संकट और तंगहाली से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए 1.4 अरब डॉलर के राहत पैकेज की घोषणा की है। कोरोना वायरस की मार से परेशान पाकिस्तान को आईएमएफ ने स्वास्थ्य और राहत कार्य को मजबूती देने के लिए यह सहायता राशि मंजूर की है।
बृहस्पतिवार को हुई आईएमएफ के कार्यकारी बोर्ड ने पाकिस्तान को अपने यहां चिकित्सा और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को हल करने के लिए राहत राशि दी है। इससे पहले कर्ज में डूबे पाकिस्तान ने अपनी बदहाली की बात कर के आईएमएफ से मदद मांगी थी।