IND vs PAK: पाकिस्तान ने भारत से मैच हारते ही बना लिया ये ये शर्मनाक रिकॉर्ड- देखे

IND vs PAK - पाकिस्तान ने भारत से मैच हारते ही बना लिया ये ये शर्मनाक रिकॉर्ड- देखे
| Updated on: 12-Sep-2023 08:21 AM IST
India vs Pakistan: एशिया कप 2023 के सुपर-4 मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने धमाकेदार अंदाज में पाकिस्तान को 228 रनों से मात दी। इस मैच में पाकिस्तान के गेंदबाज और बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन  नहीं कर पाए। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 356 रन बोर्ड पर लगाए थे। जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 128 रन बना पाई। भारत के लिए विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार शतक लगाए। वहीं, कुलदीप यादव ने 5 विकेट झटककर पाकिस्तान को कम स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका अदा की। बड़े अंतर से मैच हारते ही पाकिस्तानी टीम के नाम एक बड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है। 

पाकिस्तान ने बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

बड़े टारगेट का पीछा करते उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब ओपनर इमाम उल हक सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान बाबर आजम भी 10 रन बना पाए। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 27 रन फखर जमां ने बनाए। आगा सलमान और इफ्तिखार अहमद ने 23-23 रनों का योगदान दिया और पूरी पाकिस्तानी टीम 128 रन ही बना सकी और मुकाबला 228 रनों से हार गई। रनों के लिहाज से वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान की दूसरे सबसे बड़ी हार है। इससे पहले श्रीलंका ने साल 2009 में पाकिस्तान को 234 रनों से हराया था। 14 साल बाद फिर से पाकिस्तानी टीम को करारी हार झेलनी पड़ी है। वहीं, साल 2002 में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान ने 224 रनों से पटखनी दी थी। 

ODI में रनों के लिहाज से पाकिस्तान की सबसे बड़ी हार

श्रीलंका के खिलाफ-234 रन, साल 2009

भारत के खिलाफ-228 रन, साल 2023

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ-224 रन, साल 2002

इंग्लैंड के खिलाफ-198 रन, साल 1992 

बल्लेबाजों ने किया खराब प्रदर्शन 

बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ पूरे 50 ओवर तक नहीं खेल पाई। 128 रन पाकिस्तान का भारत के खिलाफ वनडे में तीसरा सबसे कम स्कोर है। 1985 में पाकिस्तान की टीम शारजाह में भारत के खिलाफ 87 रनों पर आउट हो गई थी, जो भारत के खिलाफ वनडे में पाकिस्तान का सबसे कम स्कोर है। 

भारत के खिलाफ वनडे में पाकिस्तान के सबसे कम स्कोर: 

87 रन शारजाह में, 1985

116 रन टोरंटो में, 1997

128 कोलंबो में, 2023*

134 शारजाह में, 1984

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।