इंडिया: एलओसी पर बैट हमले की फिराक में पाकिस्तान, सेना हाई अलर्ट पर

इंडिया - एलओसी पर बैट हमले की फिराक में पाकिस्तान, सेना हाई अलर्ट पर
| Updated on: 11-Sep-2019 04:41 PM IST
भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक पाक सेना और आतंकी एलओसी पर केरन और गुरेज सेक्टर में बैट एक्शन की फिराक में है. 5 अगस्त के बाद पाक ने एलओसी पर 100 के करीब एसएसजी के कमांडो तैनात किये हैं. आपको बता दें कि बैट टीम में पाक सेना के कमांडो और आतंकी होते हैं, जो घात लगाकर और घने अंधेरे का फायदा उठाकर हमला करते हैं. इस हमले की आशंका को देखते हुए पूरे एलओसी पर सेना हाई अलर्ट पर है. बताया जा रहा है कि पाक चाहकर भी कश्मीर में कोई गड़बड़ी नहीं करा पा रहा है. इसी हताशा में इस तरह के हमले को अंजाम देने की फिराक में है.  

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद 5 अगस्त से अब तक 8 आतंकी मारे गए हैं, जबकि जुलाई में 13 और जून में 23 आतंकी मारे गए थे. इस वजह से अब उसके पास बैट एक्शन के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचता है. गौरतलब है कि पाक सेना ने पिछला बैट एक्शन 3 अगस्त को केरन सेक्टर में किया था, तब उसके पांचो जवान मारे गए थे. आपको बता दें कि दो दिन पहले ही इंडियन आर्मी (Indian Army) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के केरन सेक्टर (Keran sector) में पाकिस्तान बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) के एक दल द्वारा घुसपैठ की नाकाम कोशिश का एक वीडियो शेयर किया.  


Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।