एंटरटेनमेंट: पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने लगाई क्लास, शादी करो कारोबार नहीं, वायरल हुआ वीडियो

एंटरटेनमेंट - पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने लगाई क्लास, शादी करो कारोबार नहीं, वायरल हुआ वीडियो
| Updated on: 15-Jul-2020 08:49 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क | लेजेंडरी एक्टर इरफान खान के साथ फिल्म हिंदी मीडियम में नजर आ चुकीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर लॉकडाउन के चलते घर पर अपने आपको बिजी रखने की कोशिश कर रही हैं। यही कारण है कि उन्होंने एक यूट्यूब चैनल की शुरुआत की है और वे अक्सर अपने चैनल पर वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं। हाल ही में उनका एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है।

इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए इस वीडियो के सहारे सबा ने बताया है कि कैसे लोगों को बहू की शक्ल में नौकरानी चाहिए होती है और कैसे लड़कियों को प्यार नहीं बल्कि कारोबार का जरिया मान लिया गया है। सबा ने ये भी कहा कि अब समय आ गया है कि शादीशुदा महिलाओं से जुड़े घिसे-पिटे स्टीरियोटाइप्स को तोड़ा जाए। सबा के इस पूरे वीडियो को उनके यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।

गौरतलब है कि इससे पहले सबा अपने रिलेशनशिप के कड़वे अनुभवों के बारे में भी बात कर चुकी हैं। उन्होंने कहा था, बचपन से ही लड़कियों को सिखाया जाता है कि अपने प्रेमी या पति को छोड़ने से बेहतर है मर जाना। इस एक वाक्य ने मेरी भी जिंदगी के आठ साल खराब किए हैं। वो मुझसे झूठ बोलता था, मेरे साथ बदतमीजी करता था, मेरा शोषण करता था लेकिन बाद में मुझसे माफी मांग लेता था।

View this post on Instagram

. It's a pleasure to present one of my favourite Episodes! #BreakTheStereotype This bunch of talented people came together to address the unaddressed! 🙌👏💥 The Episode 05 is Out Now! ✨⚡️💥 Link in Bio! 🌈

A post shared by 𝐒𝐚𝐛𝐚 𝐐𝐚𝐦𝐚𝐫 (@sabaqamarzaman) on

उन्होंने आगे कहा कि 'चूंकि मेरे लिए कमिटमेंट और शादी का मतलब एक ही था इसलिए मैं आठ सालों तक सब सहती रही क्योंकि मुझे लगा कि शायद चीजें ठीक हो जाएंगी लेकिन आठ सालों के बाद मेरा धैर्य खत्म हो गया। उसने मेरा दिमाग खराब कर दिया था।' इसके बाद सबा एक और शख्स के साथ रिलेशनशिप में थीं लेकिन ये रिश्ता महज 8 दिनों तक चल पाया था। बता दें कि सबा मशहूर पाकिस्तानी एक्ट्रेस और टीवी प्रेजेंटर हैं। वे आर्ट्स की फील्ड में साल 2012 में पाकिस्तान का प्रतिष्ठित तमगा-ए-इम्तियाज और साल 2016 में प्राइड ऑफ परफॉर्मेंस जीत चुकी हैं।

View this post on Instagram

Knock me down nine times but I get up ten! 🥳💯🧿 . Your fav Episode 03 'Chaska News' is back on YouTube, thankyou for showing so much love and concern always. My fans are the best fans in the world. I'm truly touched! ❤️😍 . Now you know the drill already! Like, Subscribe and Share 💓 Link in Bio 🌈

A post shared by 𝐒𝐚𝐛𝐚 𝐐𝐚𝐦𝐚𝐫 (@sabaqamarzaman) on

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।