बॉलीवुड: The Kashmir Files पर केजरीवाल का नाम लिए बिना परेश रावल ने साधा निशाना

बॉलीवुड - The Kashmir Files पर केजरीवाल का नाम लिए बिना परेश रावल ने साधा निशाना
| Updated on: 30-Mar-2022 09:32 PM IST
बॉलीवुड | विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स पिछले कुछ दिनों से खूब सुर्खियों में है। इतना ही नहीं इस फिल्म को लेकर तो संसद तक में चर्चा में हुई है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तो फिल्म का पूरा विरोध किया है। उन्होंने ये तक कह दिया था कि फिल्म को दिल्ली में टैक्स फ्री करने के लिए कहा जा रहा है। इससे अच्छा फिल्म को यूट्यूब पर रिलीज कर दो। फ्री में सब इस फिल्म को देख सकते हैं। अरविंद केजरीवाल का ये स्टेटमेंट ना सिर्फ फिल्म की टीम और फिल्ममेकर्स को खराब लगा बल्कि परवेश रावल ने भी उनके इस स्टेटमेंट पर नाराजगी जताई है।

परेश रावल ने इस पर ट्वीट किया, 'जो अपने बच्चों की झूठी कसम खा सकता है, वो पंडितों की परवाह क्यों करेगा।' परेश ने भले ही अरविंद केजरीवाल का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका ये तंज पढ़कर सभी यही कयास लगा रहे हैं कि उन्होंने ये बात अरविंद केजरीवाल को लेकर कही है। परेश ने आगे एक शख्स का ट्वीट भी शेयर किया जिसमें लिखा है, द कश्मीर फाइल्स ही नहीं इन्होंने तो दूरदर्शन पर रामायण के प्रसारण का भी विरोध किया था। याद है की नहीं?

फिर परेश ने आगे फिर उस ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, और अब अयोद्धया के लिए स्पेशल ट्रेन निकाल रहे हैं।

अनुपम खेर का रिएक्शन

अनुपम खेर ने अरविंद केजरीवाल के इस स्टेंट को लेकर कहा था, 'वह बहुत ही इनसेंसिटिव हैं। उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं कि उस दौरान कितने कश्मीरी हिंदु को उनके घर से निकाल दिया गया था। महिलाओं का रेप कर दिया जाता था, लोगों का मर्डर कर दिया जाता था। उन्हें प्रधान मंत्री या बीजेपी को लेकर कुछ कहना है तो वह कहें, लेकिन हमारी फिल्म को बीच में मत लाएं। ये बहुत ही शर्मनाक है।'

अनुपम ने आगे कहा था, 'ऐसा नहीं है कि अरविंद केजरीवाल ने कभी किसी फिल्म को दिल्ली में टैक्स फ्री ना किया हो। इससे पहले उन्होंने फिल्म 83 को भी टैक्स फ्री किया था। वह पढ़े-लिखे इंसान हैं, आईआरएस ऑफिसर रहे हैं। लेकिन फिल्म को गलत और झूठ कहना गलत है। उन्होंने उन कश्मीरी पंडितों के दर्द का भी मजाक बनाया जो काफी शर्मनाक है। ऐसी बातें तो अनपढ़ गवार आदमी भी नहीं करता है।' 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।