मंनोरजन: पार्थ समथान कोरोना पॉजिटिव, बंद हुई 'कसौटी जिंदगी के' की शूटिंग

मंनोरजन - पार्थ समथान कोरोना पॉजिटिव, बंद हुई 'कसौटी जिंदगी के' की शूटिंग
| Updated on: 12-Jul-2020 05:15 PM IST
Mumbai: करीब 3 महीने के लॉकडाउन के बाद लगभग सभी टीवी शोज की शूटिंग दोबारा शुरू हुई थी। कोरोनावायरस से बचाव के लिए सभी सावधानियों और दी गई गाइडलाइन्स के मद्देनजर शूटिंग शुरू की गई थी। लेकिन जहां हाल ही 'एक महानायक- डॉ बी.आर. आंबेडकर' टीवी शो की शूटिंग भी ऐक्टर और क्रू मेंबर्स के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण बंद हो गई तो वहीं अब कोरोना की गाज एकता कपूर के टीवी शो 'कसौटी जिंदगी के' पर गिरी है।

खबर है कि शो में अनुराग का लीड किरदार निभा रहे ऐक्टर पार्थ समथान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिस कारण शो की शूटिंग को फिलहाल रोक दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, टीम के सभी सदस्यों और क्रू मेंबर्स को कोरोना की जांच के लिए टेस्ट करवाने के लिए कहा गया है। सूत्रों के मुताबिक, शो की टीम के कई सदस्यों में कोरोना के लक्षण भी दिखे हैं, जिस कारण उन्हें तुरंत टेस्ट करवाने के लिए कहा गया है।

View this post on Instagram

@the_parthsamthaan aka anurag of #kasautiizindagiikay2 has been tested COVID 19 POSITIVE .Shooting for his serial has now been stopped and the crew memebers have been requested to undergo tests. Looks like the entire entertainment industry has been cursed. #parthsamthaan 💔💔💔💔💔

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

बता दें कि पार्थ समथान ने हाल ही बेंगलुरु से वापस लौटने के बाद शो की शूटिंग शुरू की थी। उनके अलावा एरिका फर्नांडिस, करण पटेल और तहसीन शाह भी शूटिंग शुरू कर चुकी थीं।

इससे पहले टीवी शो 'मेरे साई' की भी शूटिंग तीन दिन के लिए रोक दी गई थी क्योंकि एक क्रू मेंबर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। सरकार के निर्देशों के मुताबिक, अगर टीवी शो के सेट पर कोई सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो शो की शूटिंग 3 दिन के लिए रोक दी जाएगी और कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को क्वॉरंटीन कर दिया जाएगा। ऐसे में अब देखना यह होगा कि 'कसौटी जिंदगी के' की शूटिंग फिर से कब शुरू होगी। शो के लेटेस्ट एपिसोड 13 जुलाई से टेलिकास्ट किए जाने थे।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।