बड़ी खबर: 3 करोड़ भारतीयों की निजी जानकारी खतरे में, पता, ईमेल, फोन नंबर हुए लीक
बड़ी खबर - 3 करोड़ भारतीयों की निजी जानकारी खतरे में, पता, ईमेल, फोन नंबर हुए लीक
|
Updated on: 23-May-2020 09:45 AM IST
नई दिल्ली। ऑनलाइन इंटेलीजेंस कंपनी साइबल (Cyble) ने बताया कि साइबर अपराधियों (Cyber criminals) ने 2।9 करोड़ भारतीयों के पर्सनल डेटा (Personal data) डार्क वेब (Dark web) पर डाल दिए हैं। साथ ही ये भी पता चला कि ये डेटा वहां मुफ्त में उपलब्ध कराया जा रहा है। कंपनी ने शुक्रवार को एक ब्लॉग में कहा, ‘नौकरी की तलाश कर रहे 2।91 करोड़ भारतीय लोगों की पर्सनल डिटेल लीक हो गई हैं। आमतौर पर इस तरह की घटना हमारी नजरों में आती रहती है, लेकिन इसने विशेष ध्यान खींचा क्योंकि इसमें बहुत सारी निजी जानकारी भी शामिल हैं। इन डिटेल में शिक्षा, पता, ईमेल, फोन, योग्यता, कार्य अनुभव आदि भी शामिल हैं।’ साइबल ने हाल ही में फेसबुक और अनएकैडमी की हैकिंग की भी जानकारी का खुलासा किया था। साइबल ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि साइबर अपराधी इस तरह की पर्सनल डिटेल की ताक में रहते हैं ताकि उनके नाम पर वह पहचान चुराने, घोटाला करने या फिर जासूसी करने जैसे काम कर सकें।लीक हो चुकी है 2.2 करोड़ से ज़्यादा स्टूडेंट्स की जानकारीइस महीने के शुरुआत में भारत के सबसे बड़े ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म अनएकेडमी के हैक होने की खबर मिली थी। उस समय भी इसकी जानकारी US-बेस्ड सिक्योरिटी फर्म साइबल ने दी थी, जिसके मुताबिक हैकर्स ने इसके सर्वर को हैक करके 22 मिलियन (लगभग 2।2 करोड़) से ज़्यादा स्टूडेंट्स की जानकारी चुराया था।बताया गया कि इस डिटेल को डार्क वेब पर ऑनलाइन बेचा जा रहा है। इनमें विप्रो, (Wipro) इन्फोसिस, (Infosys) कॉग्निजेंट, (Cognizant) गूगल (Google) और फेसबुक (Facebook) के कर्मचारियों की डिटेल भी थी। सिक्योरिटी फर्म Cyble की रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक Unacademy के 21,909,707 डेटा लीक हुए, जिनकी कीमत 2,000 अमेरिकी डॉलर है।रिपोर्ट के मुताबिक अनएकेडमी की वेबसाइट से जो डेटा लीक हुआ उसमें स्टूडेंट्स का यूज़रनेम, पासवर्ड, लास्ट लॉगइन डेट, ई-मेल आईडी, पूरा नाम, अकाउंट स्टेटस और अकाउंट प्रोफाइल जैसी कई ज़रूरी जानकारियां शामिल थीं। बता दें कि अनएकेडमी की मार्केट वैल्यू 500 मिलियन डॉलर (करीब 3,798 करोड़ रुपये) है।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।