देश: कोरोना संकट के बीच लगातार नौवें दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें कितने बढ़े दाम

देश - कोरोना संकट के बीच लगातार नौवें दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें कितने बढ़े दाम
| Updated on: 15-Jun-2020 09:29 AM IST
नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी है। लगातार नौवें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं। तेल कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल के दाम में 48 और डीजल में 59 पैसे का इजाफा किया है। इस बढ़ोत्तरी के साथ राजधानी दिल्ली में लोगों को अब एक लीटर पेट्रोल के लिए 76.26 रुपए और डीजल के लिए 74.62 रुपए चुकाने होंगे।

कोरोना संकट को देखते हुए लगाये गए लॉकडाउन में ढील मिलते ही तेल कंपनियों ने भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाना शुरू कर दिए हैं। पिछले नौ दिनों से लगातार कीमतों में इजाफा किया जा रहा है। रविवार को भी पेट्रोल में 62 और डीजल में 64 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी। इसी तरह शनिवार को क्रमश: 59 और 58 पैसे बढ़ाए गए थे।

मुंबई में अब पेट्रोल 83।17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73।21 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, चेन्नई में लोगों को एक लीटर पेट्रोल के लिए 79।96 और डीजल के लिए 72।69 रुपए चुकाने होंगे। जबकि कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 78।10 और डीजल की कीमत 70।33 रुपए पहुंच गई है।  सात जून से तेल के दाम लगातार बढ़ाए जा रहे हैं। मालूम हो कि कोरोना संकट के दौरान तेल की कीमतों में काफी गिरावट आई थी, लेकिन सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी थी, इसके अलावा कुछ राज्यों ने भी स्थानीय करों में इजाफा किया था। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।