पेट्रोल-डीजल: देश में लगातार 7वें दिन बढ़े पेट्रोल के दाम

पेट्रोल-डीजल - देश में लगातार 7वें दिन बढ़े पेट्रोल के दाम
| Updated on: 02-Nov-2021 12:13 PM IST
Petrol Diesel Price 2 November 2021: देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर हैं. मंगलवार को धनतेरस वाले दिन भी तेल के दाम में बढ़ोतरी हुई है, हालांकि डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ. राजधानी दिल्ली में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद अब पेट्रोल 110 रुपये के पार पहुंच गया है. दिल्ली में आज पेट्रोल का दाम 110.04 रुपये जबकि डीजल 98.42 रुपये प्रति लीटर है. 

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल अब 115.85  रुपये व डीजल की कीमत 106.62 रुपये प्रति लीटर है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 110.49 रुपये जबकि डीजल 101.56 रुपये लीटर है. चेन्नई में भी पेट्रोल 106.66 रुपये लीटर है तो डीजल 102.59 रुपये लीटर बिक रहा है. देश में सबसे महंगा पेट्रोल मध्य प्रदेश के बालाघाट 121.29 प्रति लीटर है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का दाम करीब 85 डॉलर प्रति बैरल है. कहा जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में निरंतर बढ़ोतरी के बाद देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें फिर बढ़ गई हैं.

SMS से जान सकतें हैं पेट्रोल-डीजल का रेट

पेट्रोल-डीजल के दाम आप घर बैठे जान सकते हैं. SMS के जरिए पेट्रोल-डीजल की कीमतों को जानने का आसान तरीका है. इसके लिए आपको इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर तेल की कीमतें जानने के लिए RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर इस नंबर 9224992249 पर और बीपीसीएल (BPCL) के कस्टमर को RSP लिखकर 9223112222 पर SMS भेजना होगा. इसके अलावा एचपीसीएल (HPCL) के कस्टमर लिखकर 92222201122 नंबर पर भेजकर पेट्रोल-डीजल के दाम जान सकते हैं.

पेट्रोल डीजल की कीमतों में हर रोज सुबह छह बजे बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नए रेट्स लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल की कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।