IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड मैच से पहले हुआ बड़ा बदलाव, इस धाकड़ खिलाड़ी की स्क्वॉड में हुई एंट्री

IND vs ENG - भारत-इंग्लैंड मैच से पहले हुआ बड़ा बदलाव, इस धाकड़ खिलाड़ी की स्क्वॉड में हुई एंट्री
| Updated on: 08-Nov-2022 04:24 PM IST
India vs England T20 World Cup 2022: टीम इंडिया और इंग्लैंड (India vs England) के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का सेमीफाइनल मैच 10 नवंबर को एडिलेड के मैदान पर खेला जाना है. इस मैच से पहले एक टीम के स्क्वॉड में बड़ा बदलाव किया गया है. एक खिलाड़ी को हाल ही में इस टूर्नामेंट के दौरान चोट लगी थी, इसलिए टीम में ये बड़ा बदलाव किया गया है. 

टी20 वर्ल्ड कप के बीच इस खिलाड़ी की हुए एंट्री 

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के इस बड़े मैच से पहले इंग्लैंड टीम के खेमे में बड़ा बदलाव हुआ है. हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में इंग्लिश टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड मलान (Dawid Malan) चोटिल हो गए थे. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक ग्रोइन इंजरी की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हुए मलान के रिप्लेसमेंट के दौर पर विस्फोटक सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट (Phil Salt) को टीम में शामिल किया गया है. डेविड मलान फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे, वहीं वह बल्लेबाजी के लिए भी मैदान पर नहीं ऊतर सके थे.

विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर 

फिल सॉल्ट (Phil Salt) को नंबर-3 के पायदान पर खेलने के लिए स्क्वॉड में शामिल किया गया है. उन्होंने इंग्लिश टीम के लिए अभी तक 11 मैच खेले हैं. इन मैचों में फिल सॉल्ट (Phil Salt) ने 164.3 के स्ट्राइक रेट से 235 रन बनाए हैं. फिल सॉल्ट (Phil Salt) इस दौरान दो अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. 

साथी खिलाड़ी ने दिया था बड़ा अपडेट 

डेविड मलान (Dawid Malan) की चोट पर उनके साथी खिलाड़ी मोइन अली (Moeen Ali) ने भी बड़ा अपडेट दिया था. मोइन अली (Moeen Ali) ने बीबीसी से बात करते हुए कहा था, 'वह कई सालों से हमारे बेस्ट खिलाड़ियों में से एक रहा है. मुझे नहीं पता, लेकिन सच कहूं तो वह ठीक नहीं दिख रहा. वह कल स्कैन के लिए गया था और जब वह आया, तो हम वास्तव में बहुत कुछ नहीं जानते लेकिन यह बहुत अच्छा नहीं लग रहा है.'

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।