India vs Bharat: अफ्रीका दौरे की फोटो आई सामने- PM मोदी की बैठक में लिखा गया प्राइम मिनिस्टर ऑफ भारत

India vs Bharat - अफ्रीका दौरे की फोटो आई सामने- PM मोदी की बैठक में लिखा गया प्राइम मिनिस्टर ऑफ भारत
| Updated on: 05-Sep-2023 11:17 PM IST
PM Modi News: भारत बनाम इंडिया को लेकर छिड़े सियासी दंगल के बीच एक नई जानकारी सामने आई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले महीने साउथ अफ्रीका और ग्रीस के दौरे पर गए थे. प्रधानमंत्री ने साउथ अफ्रीका में ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लिया था और उसमें भी प्राइम मिनिस्टर ऑफ भारत ही लिखा गया था. यही नहीं, पीएम मोदी के आगामी इंडोनेशिया दौरे का एक बुकलेट जारी किया गया है. इसे पीएम की टीम ने छपवाए हैं. उसमें भी प्राइम मिनिस्टर ऑफ भारत लिखा है. बता दें कि प्रधानमंत्री कार्यालय एक बुकलेट छपवाती है, जिसमें दौरे को लेकर प्रधानमंत्री का पूरा शेड्यूल होता है.

भारत बनाम इंडिया बहस की शुरुआत जी20 के मेहमानों के लिए राष्ट्रपति भवन से जारी एक निमंत्रण पत्र के बाद हुई. इसमें प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा है. राष्ट्रपति की तरफ से 9 सितंबर की शाम G20 डिनर में शामिल होने के लिए मेहमानों को निमंत्रण भेजा गया.

निमंत्रण पत्र पर प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा था. अब से पहले तक प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया लिखा होता था. जैसे ही प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा निमंत्रण पत्र सामने आया राजनीति चरम पर पहुंच गई. विपक्ष ने इसे मुद्दा बना दिया. सरकार भी खुलकर मैदान में आ गई. विपक्ष ने कहा सरकार अलायंस के INDIA नाम से डर गई है तो बीजेपी ने कहा कि अंग्रेजों का नाम छोड़िए भारतीय नाम बोलिए.

जयराम रमेश ने किया दावा

कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने एक तस्वीर को लेकर बड़ा दावा किया. ये तस्वीर उस निमंत्रण पत्र की है जिसे 9-10 सितंबर को होने वाली G-20 की बैठक के लिए राष्ट्रपति भवन द्वारा भेजा गया है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दावा किया कि आमंत्रण पत्र में प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा है साथ ही ये भी आरोप लगाया कि अब मोदी सरकार राज्यों के संघ पर भी हमला कर रही है.

जयराम रमेश के इस दावे के बाद एक सवाल ये भी ट्रेंड करने लगा क्या 18 सितंबर को बुलाए गए संसद के विशेष सत्र में मोदी सरकार देश के नाम पर कुछ बहुत बड़ा करने जा रही है. क्या संसद के विशेष सत्र में सरकार इस पर कोई विधेयक या प्रस्ताव लाने की तैयारी में है. इन्हीं सवालों के बीच देश में सियासत का तापमान अचानक से ऊपर चढ़ गया.

नाम को लेकर बहस नई नहीं है

नाम को लेकर ऐसी ही एक बहस 74 साल पहले भी हुई थी. 74 साल पहले 18 सितंबर 1949 को संविधान में India That Is Bharat… या Bharat That Is India लिखे जाने को लेकर संविधान सभा में गरमा-गरम बहस हुई. ये भी दिलचस्प संयोग है कि 74 साल बाद 18 सितंबर को संसद का विशेष सत्र शुरू होने वाला है इसीलिए सवाल पूछे जा रहे हैं कि क्या विशेष सत्र में इंडिया और भारत को लेकर कोई बड़ा कदम उठाया जाएगा.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।