IND vs NZ: दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच पर खतरे के बादल, इस मामले में फंस गया पेंच

IND vs NZ - दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच पर खतरे के बादल, इस मामले में फंस गया पेंच
| Updated on: 18-Nov-2021 09:16 PM IST
रांची: भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज (India vs New Zealand T20 Series) का दूसरा मुकाबला 19 नवंबर को रांची (Ranchi) के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम (JSCA International Stadium) में खेला जाना है, लेकिन इस मैच को लेकर को लेकर सस्पेंस पैदा हो गया है.

मैच के खिलाफ हाई कोर्ट में अर्जी

रांची (Ranchi) में होने वाले दूसरे मैच को स्थगित करने या सिर्फ स्टेडियम की क्षमता के आधे दर्शकों के साथ ही मैच कराने की इजाजत देने की मांग के साथ झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में याचिका दाखिल की गई है.

इस वकील ने किया विरोध

झारखंड हाई कोर्ट के वकील धीरज कुमार ने झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के जेएससीए स्टेडियम में न्यूजीलैंड और भारत के बीच शुक्रवार को होने वाले सीरीज के दूसरे टी20 मैच में 100 फीसदी सीट दर्शकों के लिए खोले जाने के खिलाफ जनहित याचिका (PIL) दाखिल की है.

100 फीसदी दर्शकों की एंट्री पर विवाद

धीरज कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर जब राज्य के मंदिर, सभी अदालतों सहित अन्य कार्यालय भी 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम कर रहे हैं तो किस नियम के तहत राज्य सरकार ने क्रिकेट स्टेडियम को 100 फीसदी क्षमता के साथ इस्तेमाल करने की छूट दी है? याचिका में शुक्रवार के मैच को स्थगित करने या पूरी क्षमता से स्टेडियम के उपयोग पर रोक लगाने की मांग की गई है.

जल्द सुनवाई की गुजारिश

अधिवक्ता धीरज कुमार (Advocate Dheeraj Kumar) ने याचिका पर जल्द सुनवाई के लिए अदालत में विशेष आग्रह भी किया है जिससे जल्द से जल्द सुनवाई हो और इस मामले में राज्य सरकार के आदेश पर रोक लगाई जा सके.

झारखंड सरकार ने दी है इजाजत

अहम बात ये है कि दो दिन पूर्व राज्य सरकार ने न्यूजीलैंड और भारत के बीच होने वाले क्रिकेट मैच के लिए स्टेडियम की 50 फीसदी सीट ही बुक करने की अनुमति दी थी लेकिन फिर इस फैसले को वापस ले लिया और आयोजकों को मैच के लिए स्टेडियम की सभी सीटें बुक करने की छूट दे दी.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।