देश: लखनऊ पहुंचे PM नरेंद्र मोदी, अटल की 25 फुट ऊंची प्रतिमा का किया अनावरण

देश - लखनऊ पहुंचे PM नरेंद्र मोदी, अटल की 25 फुट ऊंची प्रतिमा का किया अनावरण
| Updated on: 25-Dec-2019 03:32 PM IST
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 25 दिसंबर यानी बुधवार को लखनऊ पहुंचे।  पीएम मोदी ने लखनऊ के लोक भवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की कांसे की प्रतिमा का अनावरण किया। साथ ही वे अटल बिहारी चिकित्सा विश्वविद्यालय का भी शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर ली गई है। अमौसी एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से प्रधानमंत्री लामर्ट कॉलेज स्थित हैलीपैड पर उतरे और वहां से सड़क मार्ग से लोकभवन पहुंचे।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी बुधवार अपराह्न तीन बजे विशेष विमान से लखनऊ पहुंचे। यहां उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया। यह प्रतिमा 25 फुट ऊंची है और इसे जयपुर में बनवाया गया है।

प्रस्तावित शेड्यूल

प्रतिमा का अनावरण व विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने के बाद प्रधानमंत्री समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित भी करेंगे। लोक भवन में लगभग आधे घंटे का कार्यक्रम होगा। इस दौरान उनके साथ वहां पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी शाम लगभग 5 बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

सुरक्षा कड़ी

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पूरे शहर में सुरक्षा और कड़ी की गई है। मंगलवार को पुलिस ने एरियल सर्वे किया। पीएम के आगमन और क्रिसमस को देखते हुए तमाम कदम उठाए गए हैं। आम लोगों को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से दिक्कत न हो इसका खास ध्यान रखा जा रहा है। क्रिसमस पर अधिकांश बड़े कार्यक्रम हजरतगंज में होते हैं, इसलिए पुलिस के सामने दिन में तगड़ी चुनौती होगी।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।