विश्व: बहरीन में नम हुईं पीएम नरेंद्र मोदी की आंखें, बोले- मेरा दोस्त अरुण चला गया

विश्व - बहरीन में नम हुईं पीएम नरेंद्र मोदी की आंखें, बोले- मेरा दोस्त अरुण चला गया
| Updated on: 25-Aug-2019 06:56 AM IST
मनामा | बहरीन में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व वित्त मंत्री और अपने घनिष्ठ मित्र अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने कहा कि मैं भले ही यहां आप लोगों से बात कर रहा हूं और देश में जन्माष्टमी का उत्सव है, लेकिन मैं मन में गहरा शोक दबाए बैठा हूं। पीएम मोदी ने बेहद भावुक लहजे में कहा, 'जिस दोस्त के साथ सार्वजनिक जीवन और राजनीतिक यात्रा पर कदम से कदम मिलाकर चले। हर पल एक-दूसरे के साथ जुड़े रहे और साथ मिलकर जूझे। सपनों को सजाने और सपनों को निभाने का सफर जिनके साथ किया, उस दोस्त अरुण जेटली ने अपनी आज देह छोड़ दी। मैं कल्पना यह नहीं कर सकता कि मैं यह बैठा हूं और मेरा दोस्त अरुण चला गया।' 

'बहन' सुषमा स्वराज को भी किया याद 

अगस्त महीने को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले ही हमारी पूर्व विदेश मंत्री बहन सुषमा जी चली गईं। आज मेरा दोस्त अरुण चला गया। पीएम मोदी ने कहा कि मेरे सामने यह बेहद दुख के क्षण हैं। किसी तरह से अपने मन में दुख को दबाए हुए अपनी बात आप सभी से कह रहा हूं। 

एक तरफ कर्तव्य भाव और दूसरी तरफ भावनाएं 

पीएम मोदी ने बहरीन में अपने दौरे और अरुण जेटली के निधन को लेकर कहा, 'बहुत दुविधा के पल हैं मेरे सामने। एक तरफ कर्तव्य भाव से बंधा हूं और दूसरी तरफ दोस्ती का एक सिलसिला भावनाओं से भऱा है। बहरीन की धरती से भाई अरुण को श्रद्धांजलि देता हूं और नमन करता हूं।' गौरतलब है कि अरुण जेटली का शनिवार दोपहर को निधन हो गया और रविवार दोपहर को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

मोदी की ओर से राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि 

पीएम नरेंद्र मोदी उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए नहीं पहुंच पाएंगे। ऐसे में डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने उनकी ओर से श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने जेटली के परिवार से बात की थी। जेटली के बेटे रोहन ने भी पीएम मोदी से कहा था वह दौरा छोड़कर न आएं क्योंकि वह देश का काम कर रहे हैं। 

5,000 साल पुराने हैं भारत और बहरीन के संबंध 

पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए भारत और बहरीन के संबंधों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि भारत और बहरीन के संबंध 5,000 साल पहले सिंधु घाटी सभ्यता और दिलमन के दौर के हैं। अब 21वीं सदी हमें हजारों साल पुराने संबंधों को ताजगी देनी है। उन्होंने कहा, 'हमारी इंद्रधनुषी छवि पूरी दुनिया को आकर्षित करती है। बहरीन की यात्रा भले ही पीएम के तौर पर है, लेकिन मेरा मकसद यहां बसे भारतीयों से मिलना है।' 

दुनिया में बज रहा रुपे कार्ड और इसरो का डंका 

पीएम मोदी ने कहा कि भारत के रुपे कार्ड और इसरो का दुनिया में डंका बज रहा है। उन्होंने कहा कि रुपे कार्ड दुनिया में ट्रांजैक्शन का पसंदीदा माध्यम बन रहा है। 7 सितंबर को चंद्रयान चंद्रमा पर उतरने वाला है। इसरो की और हमारे स्पेस मिशन की दुनिया में तारीफ हो रहा है। दुनिया हैरान है कि आखिर इतनी कम पूंजी में ही हम कैसे यह कर पा रहे हैं। 

'बहरीन के लोगों को कराएं भारत के दर्शन' 

पीएम मोदी ने कहा कि 2022 में आजाद भारत 75 वर्ष का हो जाएगा। इस अहम पड़ाव के लिए हर भारतीय ने संकल्प लिए हैं। मेरा आपसे भी आग्रह रहेगा कि आप भी अपने स्तर पर कुछ नए संकल्प लेकर चलें। जैसे आप तय करें कि हर व्यक्ति हर वर्ष अपने कुछ बहरीन दोस्तों को इंडिया टूर के लिए मोटिवेट करेंगे। भारत के खूबसूरत हिल स्टेशनों से लेकर उन्हें भारत के आध्यात्मिक परंपरा से परिचित कराएं। 

बहरीन और भारत के बीच बताया भगवान कृष्ण का नाता 

हजारों सालों से एक-दूसरे के यहां जो हमारा आना है, उसने अपनी छाप दोनों देशों पर छोड़ी है। बहरीन के उद्यमियों को मैं भारत में न्योता देता हूं। आज जन्माष्टमी का पवित्र पर्व है। मुझे बताया गया है कि जन्माष्टमी पर खाड़ी देशों में कृष्ण था सुनाने की परंपरा आज भी है। गुजरातियों का कृष्ण से प्रेम गहरा है। आज भी गुजरात के गांवों में रासलीला चलती है। 


Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।