मोबाइल-टेक: Poco F2 और Poco M3 Pro भारत में जल्द होंगे लॉन्च
मोबाइल-टेक - Poco F2 और Poco M3 Pro भारत में जल्द होंगे लॉन्च
|
Updated on: 15-Feb-2021 09:47 AM IST
भारत में बजट और मिड रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में जलवा बिखेरने वाली कंपनी Poco आने वाले दिनों में दो और धांसू मोबाइल लॉन्च करने वाली है, जिसकी झलक दिख गई है। जहां हायर बजट सेगमेंट में कंपनी Poco M3 Pro लॉन्च करेगी, वहीं मिड रेंज में Poco F2 मोबाइल लॉन्च होगा। पोको एम सीरीज के मोबाइल्स भारत में काफी पॉप्युलर हैं और बीते दिनों ही पोको एम3 मोबाइल लॉन्च हुआ है। अब पोको एम3 प्रो के जरिये कंपनी बजट सेगमेंट में एक और धमाका करने के लिए तैयार है। वहीं लंबे समय के बाद पोको एफ2 लॉन्च करने को लेकर कंपनी काफी उत्साहित है और इस मिड रेंड स्मार्टफोन में कई धांसू खूबियां देखने को मिल सकती हैं।
Poco F2 Specifications पोको एफ1 के सक्सेसर के रूप में पोको एफ2 को लॉन्च किया जाएगा। इस मिड रेंड मोबाइल की खूबियों की बात करें इसमें 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले हो सकता है, जिसका डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120 हार्ट्ज होगा। पोको एफ 2 को 8 जीबी रैम के साथ ही 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। माना जा रहा है कि इस धांसू फोन में Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर लगा होगा।
लीक जानकारी के मुताबिक Poco F2 में 4,250 mAh की बैटरी होगी, जो रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करेगी। वहीं कैमरे की बात करें तो इसमें क्वॉड रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जिसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का हो सकता है। पोको के इस फोन को 20 हजार से 25 हजार रुपये के रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।
Poco M3 Pro Specifications Poco M3 Pro को बारे में अब तक जितनी भी जानकारियां सामने आई हैं, उससे मुताबिक, इस फोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले लगा होगा, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड इस फोन में Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। वहीं कंपनी इसे 4 GB RAM+64 GB के साथ ही 8 GB RAM+ 128 GB स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है। इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी होगी, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ होगी। वहीं कैमरे की बात करें तो इसमें 64 MP प्राइमरी सेंसर के साथ क्वॉड रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। इस फोन में 16 MP का सेल्फी कैमरा होगा।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।