देश: 15 अगस्त से CAA-NRC के खिलाफ दोबारा आंदोलन शुरू करने की तैयारी

देश - 15 अगस्त से CAA-NRC के खिलाफ दोबारा आंदोलन शुरू करने की तैयारी
| Updated on: 10-Aug-2020 07:10 AM IST
अलीगढ़। कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से स्थगित हुए एंटी सीएए और एनआरसी प्रोटेस्ट (CAA and NRC Protest) को फिर से शुरू करने की कवायद तेज हो गई है। इसी क्रम में सुप्रीम कोर्ट के वकील महमूद प्राचा (Mahmood Pracha) शनिवार को अलीगढ़ पहुंचे। उन्होंने न्यूज18 से बातचीत में बताया कि सीएए और एनआरसी के खिलाफ आंदोलन की धार फिर से तेज करने को लेकर तैयारी चल रही है। महमूद प्राचा ने कहा कि भारत सरकार की अनलॉक स्टेज काफी एडवांस स्टेज पर पहुंच गई है। हर प्रकार की गतिविधि को सरकार अनुमति दे रही है। ऐसे में 15 अगस्त से फिर से प्रोटेस्ट शुरू कर सकते हैं।

महमूद प्राचा ने सीएए और एनआरसी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अलीगढ़ से निमंत्रण और डिमांड आ रही थी कि वे यहां आएं, क्योंकि जो संविधान बचाने का आंदोलन चल रहा था उसे कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते रोक दिया गया था। अब कोरोना वायरस की अनलॉक प्रक्रिया बहुत एडवांस स्टेज पर पहुंच चुकी है। भारत सरकार ने भी अनलॉक गाइडलाइन जारी कर दी हैं। पूरे देश में अनलॉक गाइडलाइन जारी हो रही है। इसके तहत हर प्रकार की गतिविधि को शुरू करने के लिए सरकार खुद बढ़ावा दे रही है। लिहाजा आंदोलन फिर से शुरू किया जा सकता है।

आंदोलन की तैयारीयों पर चल रही बात

दूसरी एक अहम वजह यह भी है कि मोहर्रम के लिए जो मुस्लिम समुदाय में धार्मिक गतिविधियों किस प्रकार से कानूनी दायरे में रहकर पूरा किया जा सके इसके लिए सभी लोगों को बताया जाएगा। अगर उन्हें कोई गलत तरह से प्रताड़ित करे तो उसे कैसे बचा जाए इसके लिए भी उन्हें बताया जाएगा। साथ ही आप सब लोगों को पता है कि सुप्रीम कोर्ट ने जगन्नाथपुरी में इजाजत दी थी रथयात्रा निकालने की। सुप्रीम कोर्ट की जो गाइडलाइन थी वह बाकी धर्म समुदाय की गतिविधियों के लिए लागू होती है और 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के आसपास से दुबारा संविधान बचाओ आंदोलन शुरू होगा इंशाल्लाह।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।