कोरोना वायरस: बढ़ते COVID-19 मामलों के बीच सरकार ने रेमेड्सवियर की कीमतें कम की; जारी की मूल्य सूची

कोरोना वायरस - बढ़ते COVID-19 मामलों के बीच सरकार ने रेमेड्सवियर की कीमतें कम की; जारी की मूल्य सूची
| Updated on: 17-Apr-2021 08:46 PM IST
नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच केंद्र ने बड़ा फैसला लेते हुए रेमेडिसविर (Remdesivir) इंजेक्शन  कीमतों में बड़ी कटौती का ऐलान किया है. कंपनियों ने दाम 70 फीसदी तक घटा दिए है. इससे पहले सरकार ने बढ़ती मांग को देखते हुए रेमेडिसविर दवा के उत्पादन को बढ़ाने का फैसला किया था.

आपको बता दें कि रेमडेसिविर दवा को Gilead Sciences ने इबोला वायरस के इलाज के रूप में विकसित किया था. लेकिन अब इसका इस्तेमाल कोरोना के इलाज में हो रहा है. रिसर्च रिपोर्ट में बताया गया है कि यह उस एन्जाइम को ब्लॉक करती है जो कोरोना वायरस की कॉपी बनाने में मदद करता है.

इसकी वजह से वायरस शरीर में फैल नहीं पाता है. स्टडीज में पाया गया कि रेमडेसिविर ने SARS और MERS की ऐक्टिविटी को ब्लॉक किया.

रेमेडिसविर को लेकर सरकार का नया प्लान

केंद्रीय रासायनिक और उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा का कहना है कि सरकार रेमडेसिविर के उत्पादन को बढ़ाने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है.उन्होंने कहा कि रेमडेसिविर का उत्पादन 28 लाख शीशी प्रति माह से बढ़कर 41 लाख प्रति माह हो गया है. पिछले पांच दिनों के दौरान छह लाख 69 हजार रेमडेसिविर अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई है.

रेमडेसिविर दवा पर विश्व स्वास्थ्य संगठन जता चुका है चिंता

रेमडेसिविर  को लेकर 20 नवंबर 2020 को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा था कि कोरोना मरीजों के इलाज में डॉक्टरों को रेमडेसिविर के इस्तेमाल से बचना चाहिए. पैनल ने कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है, जिससे पता चले कि इस दवा से मरीज की हालत ठीक होती है.

गाइडलाइन में कहा गया कि पैनल को ऐसे सबूतों की कमी दिखी, जिनमें ये बताया गया हो कि रेमेडिसविर ने मृत्यु दर को कम किया या वेंटिलेशन की जरूरत को कम किया हो.

डब्ल्यूएचओ (WHO) के दावों के उलट दवा बनाने कंपनी ने रेमडेसिविर के पक्ष में दलील देते हुए कहा कि दवा कोरोना के इलाज में कारगर हैं.

रेमेडिसविर के लिए यहां करें शिकायत

अगर किसी को दवा को लेकर शिकायत है तो वो टोल फ्री नंबर- 1800 111 255 पर कॉल कर सकता है. इसके अलावा monitoring-nppa@gov.in पर ईमेल कर सकता है.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।