रायसीना डायलॉग आज से: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे तीन दिनी संवाद का शुभारंभ, चुनौतीपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर मंथन
रायसीना डायलॉग आज से - प्रधानमंत्री मोदी करेंगे तीन दिनी संवाद का शुभारंभ, चुनौतीपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर मंथन
|
Updated on: 25-Apr-2022 09:28 AM IST
आज से राजधानी दिल्ली में सातवें रायसीना डायलॉग का शुभारंभ होगा। पीएम नरेंद्र मोदी इसमें उद्घाटन भाषण देंगे। यह भारत द्वारा आयोजित की जाने वाली बहुदेशीय संवाद कार्यक्रम है, इसमें भू-राजनीतिक व भू-आर्थिक वैश्विक मुद्दों पर विचार होगा। विदेश मंत्रालय के अनुसार रायसीना डायलॉग 25 से 27 अप्रैल तक चलेगा। इसमें यूरोपीय कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन मुख्य अतिथि होंगी। रायसीना डायलॉग 2022, 'टेरानोवा- इंपैसंड, इंपैसियस, इंपेरिल्ड' थीम पर आधारित है। इसमें छह विषयों पर मुख्य रूप से चर्चा होगी। टेरा नोवा पृथ्वी को कहा जाता है। डायलॉग का नाम यह रखने का उद्देश्य है कि विश्व को नए नजरिए से देखा जाए। संवाद के छह मुख्य विषय हैं : 'लोकतंत्र पर पुनर्विचार, व्यापार, प्रौद्योगिकी व विचार धारा, बहुपक्षवाद का अंत : एक नेटवर्क वाली वैश्विक व्यवस्था, वाटर कॉकस : भारत-प्रशांत में अशांत ज्वार, समुदाय इंकार्पोरेशन : स्वास्थ्य, विकास और धरती के प्रति पहली जिम्मेदारी, हरित बदलाव : सामान्य अनिवार्यता, वास्तविकताओं को अलग करना, सैमसन बनाम गोलियत : लगातार और अनवरत प्रौद्योगिकी जंग। रायसीना डायलॉग 2022 में स्वीडन के पूर्व प्रधानमंत्री कार्ल बिल्ट, कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर, आस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री एंथनी एबॉट, मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति नशीद हिस्सा लेंगे। इनके अलावा अर्जेंटीना, आर्मेनिया, गुयाना, नार्वे, लिथुवानिया, नीदरलैंड्स, पोलैंड, पुर्तगाल आदि देशों के विदेश मंत्रियों के इसमें हिस्सा लेने की उम्मीद है।90 देशों के 210 वक्ता शामिल होंगेरायसीना डायलॉग 2022 का आयोजन विदेश मंत्रालय व आब्जर्व रिसर्च फाउंडेशन (ORF) द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। पिछले साल यह डायलॉग कोविड महामारी के कारण वर्चुअल हुआ था। इस बार इसमें वक्ता प्रत्यक्ष रूप से शामिल होंगे। इसमें करीब 100 सत्र होंगे और करीब 90 देशों के 210 वक्ता शामिल होंगे। 2016 में शुरू हुआ था रायसीना डायलॉगरायसीना डायलॉग का प्रारंभ साल 2016 में किया गया था। रायसीना डायलॉग वार्षिक सम्मेलन है, जिसमें भू-राजनीतिक एवं भू-आर्थिक मुद्दों पर चर्चा की जाती है। इसका आयोजन भारत के विदेश मंत्रालय और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ओआरएफ) द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है। रायसीना में विभिन्न देशों के विदेश, रक्षा और वित्त मंत्रियों को शामिल किया जाता है। रायसीना डायलॉग का मुख्य उद्देश्य एशियाई एकीकरण के साथ-साथ शेष विश्व के साथ एशिया के बेहतर समन्वय हेतु संभावनाओं एवं अवसरों की तलाश करना है। रायसीना डायलॉग एक बहुपक्षीय सम्मेलन है जो वैश्विक समुदाय के सामने आने वाले चुनौतीपूर्ण मुद्दों को संबोधित करने के लिये प्रतिबद्ध है।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।