Cricket: IPL के आगे कहीं नहीं टिकता PSL, कोहली की सैलरी से भी आधी है विनर की प्राइज मनी

Cricket - IPL के आगे कहीं नहीं टिकता PSL, कोहली की सैलरी से भी आधी है विनर की प्राइज मनी
| Updated on: 27-Jun-2021 12:55 PM IST
पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) का सीजन में यूएई में संपन्न हुआ। इस लीग का खिताब मुल्तान सुल्तान (Multan Sultans) ने जीता। खिताबी मुकाबले में मुल्तान ने गत विजेता पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) को 47 रन से मात दी। इस खिताब को जीतने के बाद मुल्तान को प्राइज मनी भी मिली। 

विराट की सैलरी की भी आधी है प्राइज मनी

पीएसएल 2021 (PSL 2021) का खिताब जीतने के बाद मुल्तान सुल्तान (Multan Sultans) को मात्र 3.5 करोड़ रुपये प्राइज मनी के तौर पर दिए गए। भारत की आईपीएल (IPL) की टक्कर में ये प्राइज मनी काफी कम है। इतना ही नहीं भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को भी इस प्राइज मनी से दौगुनी सैलरी बीसीसीआई देता है। विराट को बीसीसीआई सालाना 7 करोड़ रुपये देता है। वहीं अपनी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से विराट को 17 करोड़ रुपये मिलते हैं। 

आईपीएल जीतने वाली टीम को मिलती मोटी रकम 

जहां पीएसएल (PSL) जीतने वाली टीम को 3।5 करोड़ रुपये मिले वहीं आईपीएल 2020 (IPL 2020) का खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस को 20 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर दिए गए थे। वहीं पिछले सीजन की उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स को 12।5 करोड़ रुपये प्राइज मनी के तौर पर दिए गए थे। अगर दोनों लीगों की तुलना की जाए तो पीएसएल आईपीएल के आगे कहीं भी नहीं टिकता। 

मुल्तान ने जीता खिताब 

मैच की बात करें तो मुल्तान (Multan Sultans) ने शोएब मकसूद की 65 और राइली रूसो की 50 रन की पारी के बदौलत 206 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने आई पेशावर की टीम 9 विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी। मुल्तान की तरफ से इमरान ताहिर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए।   

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।