गेमिंग: PUBG Mobile को मिला नया 1.3 अपडेट, मनाई जा रही है तीसरी एनिवर्सरी
गेमिंग - PUBG Mobile को मिला नया 1.3 अपडेट, मनाई जा रही है तीसरी एनिवर्सरी
|
Updated on: 10-Mar-2021 12:07 PM IST
PUBG Mobile के दुनिया में लाखों यूजर्स हैं. वहीं अब इन लाखों यूजर्स के लिए पबजी 1.3 अपडेट वर्जन लेकर आया है. 1.3 ग्लोबल वर्जन रिलीज कर दिया गया है. पबजी मोबाइल अपनी तीसरी Anniversary के मौके पर नया अपडेट लेकर आया है. इसमें Hundred Rhythms मोड समेत Clowns Tricks मिनी गेम और Mosin-Nagant 7.62mm बोल्ट एक्शन स्नाइपर राइफल और ग्लाइडर व्हाइकल पेश किए गए हैं.
अपडेट में ये है खास PUBG Mobile ने अपने नए अपडेट में नए मोड्स, हथियार, मिनी गेम्स और व्हीकल ऐड किए गए हैं. पबजी मोबाइल 1.3 पैच नोट्स के मुताबिक इसमें Hundred Rhythms और Clowns Tricks मोड को भी जोड़ा गया है. रिपोर्ट की मानें तो यह मोड प्लेयर्स को क्लाउन टोकन के बदले कई स्ट्रैटेजिक आइटम्स को लेने में मदद करेगा.
मिलेगी ये राइफल PUBG Mobile 1.3 अपडेट में Mosin-Nagant 7.62mm बोल्ट एक्शन स्नाइपर राइफल भी ऐड की गई है. नई स्नाइपर राइफल Kar98 के जैसी ही होगी. ये राइफल सिर्फ Erangel और Vikendi मैप में दी जा रही है. साथ ही गेम में टू-सीटर गाड़ी Motor Glider को भी ऐड किया गया है. इसमें चलाने वाले को छोड़कर दूसरा प्लेयर फायरिंग कर सकेगा.
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।