Cheteshwar Pujara: फिर सेलेक्टर्स का पुजारा ने बढ़ाया सिरदर्द- रणजी ट्रॉफी 2024 सीजन में लगा दिया दूसरा शतक

Cheteshwar Pujara - फिर सेलेक्टर्स का पुजारा ने बढ़ाया सिरदर्द- रणजी ट्रॉफी 2024 सीजन में लगा दिया दूसरा शतक
| Updated on: 10-Feb-2024 06:00 AM IST
Cheteshwar Pujara: भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे चेतेश्वर पुजारा लगातार टीम इंडिया में अपनी वापसी को लेकर दावा ठोक रहे हैं। साल 2023 में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को मिली हार के बाद पुजारा को उनके खराब फॉर्म की वजह से टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। इसके बाद से वह लगातार वापसी की कोशिश में लगे हुए हैं। अब इस रणजी सीजन में पुजारा का बल्ला जमकर बोलता दिखाई दे रहा है, जिसके बाद उन्होंने सिलेक्टर्स का सिरदर्द भी बढ़ा दिया है। अभी इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के लिए आखिरी तीन मैचों को लेकर टीम इंडिया का ऐलान किया जाना बाकी है, जिसमें पुजारा के फॉर्म को नजरअंदाज करना चयनकर्ताओं के लिए आसान काम नहीं होने वाला है।

राजस्थान के खिलाफ खेली 110 रनों की शानदार पारी

रणजी ट्रॉफी 2024 के सीजन में एलीट ग्रुप ए में राजस्थान और सौराष्ट्र के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन सौराष्ट्र की टीम ने 74 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। यहां से चेतेश्वर पुजारा ने एक छोर से पारी को संभालने के साथ टीम को मजबूत स्थिति में लेकर जाने का काम किया। हालांकि पुजारा दिन के आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर अपना विकेट 110 के निजी स्कोर पर गंवा बैठे। सौराष्ट्र की टीम पहले दिन 4 विकेट के नुकसान पर 242 रन बनाने में कामयाब रही। इस रणजी सीजन ये पुजारा के बल्ले से निकली दूसरी शतकीय पारी थी।

अब तक इस रणजी सीजन ऐसा रहा पुजारा का प्रदर्शन

चेतेश्वर पुजारा का रणजी के इस सीजन में प्रदर्शन देखा जाए तो उन्होंने 6 मैचों की 9 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 81 के औसत से 648 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से जहां 2 शतकीय पारियां देखने को मिली हैं, तो वहीं 2 अर्धशतक लगाने में भी पुजारा कामयाब रहे हैं। हालांकि इस दौरान एक पारी में पुजारा बिना खाता खोले भी पवेलियन लौट चुके हैं।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।