मनोरंजन: सुर्खियों में हैं पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की जोड़ी, कहा- हमें प्राईवेसी दी जानी चाहिए

मनोरंजन - सुर्खियों में हैं पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की जोड़ी, कहा- हमें प्राईवेसी दी जानी चाहिए
| Updated on: 24-Nov-2019 03:46 PM IST
बॉलीवुड डेस्क | हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'पागलपंती' इन दिनों चर्चा में है और चर्चा में है। इस फिल्म से भी ज्यादा सुर्खियों में हैं पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की जोड़ी। दोनों की करीबियों से तो सभी वाकिफ हैं। ये जोड़ी इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है। अब दोनों ने पहली बार अपने रिलेशन को लेकर खुलकर बात की है।

दरअसल, पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा दोनों के रिलेशनशिप की लंबे अरसे से अटकले लगाई जा रहीं थी। वहीं अब इन सेलेब्स ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। पुलकित और कृति ने अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात की और कहा, "हमारा रिश्ता किसी से छुपा नहीं है लेकिन ये हमारा पारिवारिक मामला है और हमें प्राईवेसी दी जानी चाहिए।"

View this post on Instagram

Pulkit Samrat And Kriti Kharbandha Together During Movie Promotion ❤ Do you like this couple? Yes or No? @filmyday . . #filmyday #bollywood #bollywoodactresses #bollywoodactress #bollywoodfashion #bollywoodstyle #mumbaidiaries #pulkitsamrat #KritiKharbanda

A post shared by F I L M Y D A Y (@filmyday) on

अपने रिश्ते को लेकर कृति ने कहा, "हम अपने रिश्ते के बारे में किसी से कुछ छुपा नहीं रहे हैं लेकिन हमें स्पेस देनी चाहिए क्योंकि ये हमारा निजी मामला है। दूसरी तरफ पुलकित ने कहा, "ये हमारा आपसी मामला है और हम चाहते हैं कि इसे परिवार तक ही रखा जाए। रिश्ते को लेकर हमारे परिवार के बजाए अगर हम अपनी फीलिंग्स बताएं ये ठीक नहीं होगा। हां लेकिन इतना जरुर कहेंगे कि हम खुश हैं।"

दोनों ही स्टार्स का अफेयर के खुलासे के बाद अब दोनों की शादी के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि दोनों ही अभी अपने करियर पर ध्यान दे रहे हैं। आपको बता दें कि पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की मल्टीस्टारर फिल्म 'पागलपंती' हाल ही में रिलीज हुई है। इस फिल्म में इन दोनों के अलावा अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, उर्वशी रौतेला, इलियाना डिक्रूज जैसे बड़े स्टार्स भी नजर आ रहे हैं।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।