Putin-PM Modi News: PM मोदी से पुतिन ने फोन पर की बातचीत, यूक्रेन युद्ध और वैगनर की बगावत पर हुई चर्चा
Putin-PM Modi News - PM मोदी से पुतिन ने फोन पर की बातचीत, यूक्रेन युद्ध और वैगनर की बगावत पर हुई चर्चा
Putin-PM Modi News: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन करके उनसे कई मुद्दों बातचीत की है. राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी से वैगनर की बगावत और यूक्रेन से चल रहे युद्ध को लेकर चर्चा की है. साथ ही पुतिन ने रूस के कदमों पर भी पीएम मोदी को जानकारी दी.रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी के साथ फोन पर यूक्रेन के आसपास की स्थिति और वैगनर ग्रुप की बगावत के बाद पैदा हुई स्थिति के बारे में बताया. पुतिन ने पीएम मोदी से चर्चा की कि कैसे मॉस्को ने वैगनर के विद्रोह का समाधान किया.बता दें कि पुतिन ने पीएम मोदी को ऐसे वक्त पर कॉल किया, जब उन्होंने पीएम मोदी को अपना ‘बड़ा दोस्त’ बताया. पुतिन ने मेक इन इंडिया की तारीफ करते हुए कहा कि मेक इन इंडिया अभियान का देश की अर्थव्यवस्था पर बहुत गहरा असर हुआ है.