बॉलीवुड: ए आर रहमान की बेटी के कपड़ों पर उठे सवाल, पिता ने कहा- उसे क्या पहनना है, यह फैसला उसका है

बॉलीवुड - ए आर रहमान की बेटी के कपड़ों पर उठे सवाल, पिता ने कहा- उसे क्या पहनना है, यह फैसला उसका है
| Updated on: 21-Feb-2020 02:49 PM IST
बॉलीवुड डेस्क | एआर रहमान ने बेटी खतीजा के बुर्का पहनने पर हुए विवाद पर चुप्पी तोड़ दी है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एआर रहमान ने कहा, मेरी बेटी ने गाना गाया और उसे उसके लिए काफी प्यार मिला। मेरे बच्चों की परवरिश इस तरह से हुई है कि उन्हें अच्छे और बुरे में फर्क पता है और वो जो करना चाहते हैं, उसके लिए स्वतंत्र हैं। खतीजा द्वारा बुर्का पहनना एक धार्मिक महत्व से जुड़ा फैसला है और वो इसे पहनना चाहती है इसलिए पहनती है। उसे क्या पहनना है, यह फैसला उसका है। मैं आलोचनाओं को लेकर किसी से भी प्रतिशोध की भावना नहीं रखता। 

तस्लीमा ने की थी आलोचना:  तस्लीमा ने पिछले दिनों खतीजा की बुर्के में एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, मुझे एआर रहमान का म्यूजिक पसंद है लेकिन जब भी मैं उनकी बेटी को देखती हूं तो मुझे घुटन महसूस होती है। यह निराशाजनक है कि पढ़ी लिखी महिला का भी परिवार में आसानी से ब्रेन वॉश किया जा सकता है। जिसके बाद खतीजा ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए तस्लीमा को जवाब देते हुए लिखा था, परिवार के साथ बिना घुटन के अच्छा समय बिता रही हूं। इससे पहले एक पोस्ट में खतीजा ने लिखा था, एक वर्ग की महिलाओं को देखकर ही क्यों अचानक चिंता होने लगती है और दोहरे मापदंड सामने आने लगते हैं? क्या हमने पुरुषों को पगड़ी पहने नहीं देखा? जब एक वर्ग की कोई महिला ऐसा करती है तो हम उसे टारगेट करना शुरू कर देते हैं। क्यों? क्यों? क्यों? मुझे यह समझ नहीं आता।

View this post on Instagram

Peaceful time with family away from “suffocation” 😎😎😎😎tbt #baku #azerbaijan #livingmylife #beingawayfromhome #beingawayfromnegativepeople #bosslife #bosslady #burqawalisareempowered #respectingmysisterschoices #nobodymesseswithme #singapengal

A post shared by 786 Khatija Rahman (@khatija.rahman) on

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।