Rahul Gandhi News: अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे राहुल गांधी, मत्था टेका- जूठे बर्तन धोकर की सेवा

Rahul Gandhi News - अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे राहुल गांधी, मत्था टेका- जूठे बर्तन धोकर की सेवा
| Updated on: 02-Oct-2023 05:21 PM IST
Rahul Gandhi News: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले आम लोगों से जुड़ने के लिए नए-नए प्रयासों में जुटे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सोमवार को गांधी जयंती के अवसर पर अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर पहुंचे। सिखों के सबसे पवित्र धर्मस्थल श्री हरमिंदर साहिब पहुंचकर नतमस्तक हुए और लंगर में सेवा भी की। राहुल गांधी की इस अमृतसर यात्रा को लेकर चर्चाएं हो रही हैं। बता दें कि बीते कुछ दिनों से राहुल गांधी विभिन्न जगहों पर जाकर आम लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। 

बर्तन भी धोएं

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने स्वर्ण मंदिर पहुंचकर मत्था टेका। इसके बाद उन्होंने यहां सेवा भी की। राहुल गांधी द्वारा लंगर के बर्तन धोने की तस्वीर को शेयर करते हुए कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक X(ट्विटर) हैंडल पर लिखा है- "राहुल गांधी अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब के दर पर पहुंचे, वहां उन्होंने सेवा की।" सेवा करने के दौरान राहुल गांधी ने सिर पर नीले रंग का पटका बांधा हुआ था। 

कांग्रेस ने बताया निजी यात्रा

पंजाब कांग्रेस ने राहुल गांधी द्वारा अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में दर्शन को निजी यात्रा बताया है। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर राजा सिंह वारिंग ने बताया था कि राहुल गांधी सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने के लिए अमृतसर साहिब आ रहे हैं। यह उनकी निजी, आध्यात्मिक यात्रा है, उनकी निजता का सम्मान करें। उन्होंने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध करते हुए कहा कि वे इस यात्रा के लिए शारीरिक रूप से उपस्थित न हों। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता अगली बार उनसे मिल सकते हैं और समर्थन दिखा सकते हैं। 

पहले भी कर चुके ऐसा काम

इससे पहले गुरुवार को राहुल गांधी दिल्‍ली के कीर्तिनगर में फर्नीचर मार्केट में गए थे। यहां उन्होंने लकड़ी कारीगरों से मुलाकात कर उनका हाल जाना था। साथ ही उन्होंने फर्नीचर बनाने के काम में हाथ आजमाया था। इससे पहले वह आनंद विहार स्टेशन पर कुलियों से मिलने भी पहुंचे थे। कुछ ही दिनों पहले राहुल गांधी सब्जी मंडी में लोगों से मिलने के लिए पहुंचे थे। एक बार राहुल अचानक दिल्ली के करोलबाग पहुंच गए। यहां उन्होंने साइकिल व्यापारियों और साइकिल बनाने वालों से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने बाइक के दुकान में जाकर भी लोगों से बात की। बाइक मैकेनिक की दुकान पर भी राहुल गांधी ने बाजार में आने वाली समस्याओं पर बात की। इसके अलावा राहुल ने 6 घंटो तक दिल्ली-चंडीगढ़ यात्रा में ट्रक ड्राइवरों के साथ बातचीत की थी। इसके अलावा राहुल गांधी दिल्ली के मुखर्जी नगर भी पहुंचे थे। उन्होंने यहां यूपीएससी व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में हिस्सा लेने वाले छात्रों के साथ चर्चा भी की थी। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।