कोरोना वायरस: राजस्थान सरकार ने सभी स्कूलों में 22 अप्रैल से 6 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की
कोरोना वायरस - राजस्थान सरकार ने सभी स्कूलों में 22 अप्रैल से 6 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की
जयपुर: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने कोरोना की दूसरी और घातक लहर के संक्रमण को देखते हुए स्कूली छात्रों की सुरक्षा में अहम कदम उठाया है। राजस्थान सरकार ने 22 अप्रैल से 6 जून तक प्रदेश के सभी राजकीय एवं गैर राजकीय स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा राजस्थान के निदेशक सौरभ स्वामी ने बाकायदा इसका आदेश जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने ट्वीट कर सरकार के इस फैसले की जानकारी दी है। लोकेश शर्मा ने ट्वीट किया- 'कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने राज्य के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय स्कूलों में 22 अप्रैल से 6 जून 2021 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिए है।'10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित करने का भी फैसलाइससे पहले राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कोरोना संक्रमण के चलते 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला किया था। सरकार ने 8वीं, 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करने का भी फैसला किया था। इस साल राजस्थान बोर्ड की दसवीं और 12वीं की परीक्षाएं 6 मई से शुरू होनी थीं।