PBKS vs RR: आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और शनिवार को खेले गए 18वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 50 रन से हराकर एक बार फिर अपने इरादे मजबूत कर दिए। मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में राजस्थान की बल्लेबाजी, गेंदबाजी और कप्तानी—तीनों ने टीम को शानदार जीत दिलाई। वहीं पंजाब की टीम को इस सीजन में पहली बार हार का सामना करना पड़ा।
टॉस हारने के बावजूद राजस्थान रॉयल्स ने आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन ने पहले विकेट के लिए 89 रन की अहम साझेदारी की। जायसवाल ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन मिश्रण दिखाते हुए 45 गेंदों पर 67 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और पांच गगनचुंबी छक्के शामिल थे। यह उनके आईपीएल करियर का 10वां अर्धशतक था और अब तक का सबसे धीमा भी।
संजू सैमसन ने कप्तानी की जिम्मेदारी निभाते हुए 26 गेंदों में 38 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। दोनों को लॉकी फर्ग्यूसन ने आउट किया, जिन्होंने पंजाब के लिए दो विकेट चटकाए। इसके बाद रियान पराग ने तेजी से नाबाद 43 रन बनाकर पारी को एक विस्फोटक अंत दिया। नीतीश राणा, शिमरन हेटमायर और ध्रुव जुरेल ने भी उपयोगी योगदान दिया। टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 205 रन बनाए, जो इस मैदान पर अब तक का सबसे बड़ा आईपीएल स्कोर भी बन गया।
206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। लगातार अंतराल पर विकेट गिरने से टीम दबाव में आ गई। हालांकि, नेहल वधेरा ने 41 गेंदों में 62 रन की बेहतरीन पारी खेली और ग्लेन मैक्सवेल (30 रन) के साथ 88 रन की साझेदारी कर टीम को उम्मीद दी।
लेकिन यह साझेदारी टीम को जीत तक नहीं ले जा सकी। राजस्थान के गेंदबाजों ने अंत के ओवरों में कमाल का प्रदर्शन किया। जोफ्रा आर्चर ने अपनी गति और लाइन-लेंथ से तीन विकेट लिए, वहीं संदीप शर्मा और महीश तीक्षणा को 2-2 सफलताएं मिलीं। पंजाब की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 155 रन ही बना सकी।
राजस्थान रॉयल्स की जीत का श्रेय न सिर्फ खिलाड़ियों को, बल्कि कप्तानी और रणनीति को भी जाता है। संजू सैमसन ने गेंदबाजों को सटीक समय पर बदला और फील्डिंग में बदलाव करते रहे, जिससे विपक्षी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं मिला। लगातार दूसरा मैच जीतकर टीम पॉइंट्स टेबल में मजबूती से ऊपर बढ़ रही है।
यशस्वी जायसवाल का सबसे धीमा अर्धशतक (40 गेंदों में)
इस मैदान पर सबसे बड़ा आईपीएल स्कोर (205 रन)
जोफ्रा आर्चर की शानदार वापसी, 3 विकेट
पंजाब की सीजन की पहली हार