Jammu And Kashmir: फिर आतंकी हमला में दहला राजौरी, IED धमाके में 5 लोग घायल, हिंदुओं के मर्डर के विरोध में हो रहा था प्रदर्शन

Jammu And Kashmir - फिर आतंकी हमला में दहला राजौरी, IED धमाके में 5 लोग घायल, हिंदुओं के मर्डर के विरोध में हो रहा था प्रदर्शन
| Updated on: 02-Jan-2023 11:05 AM IST
Jammu And Kashmir: आतंकियों ने आज फिर बम धमाके से जम्मू-कश्मीर के राजौरी को दहला दिया। कल रविवार को आतंकी हमले के बाद आज डांगरी इलाके में IED ब्लास्ट हुआ है। इस धमाके में 2 औरतों और 3 बच्चों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि IED ब्लास्ट कल हुए आतंकी हमले में मारे गए हिंदुओं के घरों पर हुआ है। हमले में घायल 5 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल गांव में भारी सुरक्षाबल तैनात हैं। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और चप्पे चप्पे की तलाशी ली जा रही है।

शव के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे लोग

बता दें कि कुछ देर पहले डांगरी चौक पर प्रदर्शन हुआ था जिस दौरान ये धमाका हुआ है। राजौरी में जिस तरह से आतंकियों ने हिंदुओं को टारगेट किया उसके खिलाफ स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है। थोड़ी देर पहले डांगरी गांव में लोगों ने शव के साथ विरोध प्रदर्शन किया। कल आतंकी हमले में जिन 4 लोगों की मौत हुई थी उनके शव को मेन चौक पर रखकर लोगों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की कायराना हरकत जारी

नए साल की शुरुआत के साथ ही जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया। रविवार को राजौरी में 2 आतंकवादियों ने हिंदुओं के मोहल्ले में तीन घरों को निशाना बनाया और अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई और 6 घायल हैं। आतंकियों की अंधाधुंध फायरिंग में जो 6 लोग घायल हैं उनमें 2 को जम्मू एयरलिफ्ट किया गया है जहां जम्मू मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज जारी है।

हिंदु बहुल इलाके में हिंदुओं को किया गया टारगेट

राजौरी के इस टारगेट किलिंग की टीआरएफ ने जिम्मेदारी ली है। जिन जम्मू इलाके में टारगेट किलिंग की वारदात बेहद गंभीर मामला है क्योंकि इन इलाकों में टेरर एक्टिविटी न के बराबर थी और आतंकी हिंसा के लिहाज से ये शांत इलाका है। ये पहली बार हुआ है जब हिंदु बहुल इलाके में हिंदुओं को टारगेट किया गया है। वहीं राजौरी के डांगरी में सेना पहुंच गई है और सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

घाटी में एक दिन में आतंक की 3 बड़ी वारदात

रविवार को आंतक की दूसरी वारदात श्रीनगर में हुई जहां CRPF के बंकर पर ग्रेनेड फेंका गया तो पुलवामा में सीआरपीएफ के जवान से एक-47 राइफल छीनी गई। एक दिन में आतंक की तीन बड़ी वारदात ने घाटी में आतंकियों के नापाक मंसूबों को जाहिर किया है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।