मनोरंजन: रानू मंडल ने हिमेश रेशमिया के साथ गाया आशिकी में तेरी सॉन्ग, वीडियो हुआ वायरल

मनोरंजन - रानू मंडल ने हिमेश रेशमिया के साथ गाया आशिकी में तेरी सॉन्ग, वीडियो हुआ वायरल
| Updated on: 03-Sep-2019 08:57 PM IST
रानू मंडल (Ranu Mondal) का अपनी गायिकी से तहलका मचाना जारी है, और रानू मंडल के नए सॉन्ग ने भी सोशल मीडिया पर धूम मचाकर रख दी है. रानू मंडल को हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने गायिकी का मौका दिया है, और वे लगातार अपनी फिल्म में रानू मंडल (Ranu Mondal) से गायिकी करवा रहे हैं. रानू मंडल ने हिमेश रेशमिया के साथ तीसरा सॉन्ग रिकॉर्ड किया है और दिलचस्प यह है कि यह सॉन्ग हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) के ही सुपरहिट सॉन्ग का नया वर्जन है. रानू मंडल का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में रानू मंडल (Ranu Mondal) हिमेश रेशमिया के सुपरहिट सॉन्ग 'आशिकी में तेरी' को भरपूर मस्ती के साथ गाती हुई नजर आ रही हैं.

रानू मंडल (Ranu Mondal) के इस वीडियो को 'हैप्पी हार्डी ऐंड हीर' की एक्ट्रेस सोनिया मान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया है. 'हैप्पी हार्डी ऐंड हीर' में सोनिया मान हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya)के साथ लीड रोल में नजर आएंगी. सोनिया मान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर लिखा हैः ''तेरी मेरी कहानी' जैसे ब्लॉकबस्ट सॉन्ग के बाद हिमेश रेशमिया अपने ही सॉन्ग 'आशिकी में तेरी' को 'हैप्पी हार्डी ऐंड हीर' के लिए रिक्रिएट कर रहे हैं. जिसमें वे खुद और रानू मंडल गा रहे हैं. यह लीजिए सॉन्ग की एक झलक...हैप्पी गणेश चतुर्थी.'

रानू मंडल (Ranu Mondal) ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 60 साल पहले उनका जन्म एक खाते-पीते परिवार में हुआ था. लेकिन कुछ ऐसे हालात बने कि वे अपने परिवार से अलग हो गईं. उसके बाद उनकी शादी दिवंगत बॉलीवुड एक्टर फिरोज खान के घर में बतौर कुक काम करने वाले शख्स से हुई जो उन्हें मुंबई ले आया. लेकिन तभी उनके परिवार में दरार आ गई और रानू मंडल (Ranu Mondal) के जीवन का संघर्ष बढ़ गया. आज रानू मंडल इंटरनेट सेंसेशन है जिन्होंने रानाघाट स्टेशन से सफर शुरू किया और बॉलीवुड में एक मुकाम हासिल करने के लिए मेहनत कर रही हैं. 


Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।