मनोरंजन: रानू मंडल की मेकअप आर्टिस्ट ने वीडियो शेयर कर ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, वायरल हुई फोटो पूरी तरह से फेक

मनोरंजन - रानू मंडल की मेकअप आर्टिस्ट ने वीडियो शेयर कर ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, वायरल हुई फोटो पूरी तरह से फेक
| Updated on: 21-Nov-2019 08:16 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क | रानू मंडल की हाल ही में मेकअप की हुई तस्वीर वायरल हुई थी । इस फोटो को लेकर रानू को जमकर ट्रोल किया गया । साथ ही उस आर्टिस्ट को भी ट्रोल किया गया जिसने रानू का मेकअप किया था । रानू उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक ब्यूटी पॉर्लर के कार्यक्रम में पहुंची थीं। अब ट्रोल होने वाली मेकअप आर्टिस्ट ने रानू मंडल का मेकअप करते हुए वीडियो शेयर किया है । 

दरअसल, ये मेकअप आर्टिस्ट बताना चाहती हैं कि रानू की वायरल हुई फोटो पूरी तरह से फेक यानी नकली है । अब उन्होंने वीडियो शेयर कर सब कुछ साफ कर दिया है । आर्टिस्ट ने बताया है कि रानू का काफी मेहनत से मेकअप किया गया, लेकिन फेक फोटो ने सब कुछ बिगाड़ दिया । 

View this post on Instagram

Come and take the tour with us and see the journey on how we transformed social media singing sensation Ranu Mandal along with gorgeous and beautiful Aashi bagha, Ujjawal Dua and Vidhya who are no less than angels in real life. @sandhyasmakeover had the chance to work with all these lovely ladies to which we feel proud. And for all the trolls and jokes, we love them and they made us laugh too but after some extent they have to stop. But all the criticism that we face will help us grow more for the future. Come to @sandhyasmakeover for your makeup and we will provide you the best ever look.

A post shared by sandhyasmakeover (@sandhyasmakeover) on

वीडियो में देखा जा सकता है कि रानू मंडल सैलून पहुंची और मेकअप आर्टिस्ट संध्या ने उनका शानदार स्वागत किया, जिसके बाद उनका मेकअप शुरू किया गया। 1 मिनट 46 सेकेंड का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है । रानू तैयार होने के बाद काफी खूबसूरत दिख रही हैं । 

इस वीडियो से साफ है कि रानू की नकली फोटो वायरल हुई थी । मेकअप आर्टिस्ट ने पोस्ट में लिखा, 'आप दोनों तस्वीरों को देख सकते हैं । एक तस्वीर वो है, जिसमें हमने मेहनत की और दूसरी वो फोटो जिसको एडिट किया गया । उन पर सारे जोक्स और ट्रोल्स ठीक हैं । हमें भी देखकर हंसी आई, लेकिन दूसरे को ठेस पहुंचाकर हंसना गलती है ।'

'हमें उम्मीद है आपको समझ आएगा कि असली फोटो और फेक फोटो में क्या बदलाव है । हम सिर्फ यही कहना चाहते हैं ।' वीडियो में कई और मॉडल को भी इस मेकअप आर्टिस्ट ने तैयार किया, जो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं । इस मेकअप आर्टिस्ट का नाम संध्या है ।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।