बॉलीवुड: खुलेआम दीपिका के लिए रणवीर का छलका प्यार, स्टेज पर आते ही कह दी ऐसी बात

बॉलीवुड - खुलेआम दीपिका के लिए रणवीर का छलका प्यार, स्टेज पर आते ही कह दी ऐसी बात
| Updated on: 25-Apr-2022 05:43 PM IST
Jayeshbhai Jordaar Firecracker Song: बॉलीवुड के पॉवर कपल रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और  दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की जोड़ी उनके फैंस को खूब पसंद आती है. ये दोनों ना केवल ऑनस्क्रीन धमाल मचाते हैं बल्कि रियल लाइफ में भी एक साथ खूब मस्ती करते हुए स्पॉट होते हैं. अपनी आने वाली फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' (Jayeshbhai Jordaar) फिल्म के गाने 'फाइयरक्रैकर' (Firecracker Song) सॉन्ग को लॉन्च करने रणवीर सिंह पहुंचे. इस दौरान रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण की तारीफ करते हुए ऐसी बात कह दी जिसे जानकर एक्ट्रेस खुशी से फूले नहीं समाएंगी.

दीपिका को बताया घर की लक्ष्मी

'फायरक्रैकर' (Firecracker Song Launch) सॉन्ग लॉन्च के दौरान रणवीर सिंह (Ranveer Singh) फन मूड में नजर आए. एक्टर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में रणवीर सिंह ने पहले तो किसी से शादी को लेकर सवाल पूछा, एक्टर को सामने से जैसे ही जवाब मिला की उसकी शादी नहीं हुई है तो रणवीर ने तुरंत कहा- 'लकी मैन. एक्टर के ये कहते ही सभी हंसने लगे. इसके बाद रणवीर सिंह ने कहा- लकी तो मैं हूं. मेरे घर में लक्ष्मी है. जय झूलेलाल, जय झूलेलाल.'

हुए 10 साल

रणवीर ने आगे कहा- 'जब से बेबी मेरी लाइफ में आई है तब से जो मैंने पटरी पकड़ी है. 2012...तो अब मुझे और मेरी बेबी को साथ में 10 साल हो चुके हैं.' 

View this post on Instagram

A post shared by One World News - Infotainment (@oneworldnewscom)

वो है मेरी फायरक्रैकर

इसके बाद रणवीर ने कहा कि 'वो मेरी फायरक्रैकर है. इस बात से सभी सहमत होंगे कि वो फायरक्रैकर है. 2012 यार, सोचो 10 साल हो गए. क्या लक है मेरा. जब से मेरी लाइफ में आई मैंने पटरी पकड़ी, और फिर पटरी पकड़कर जो स्पीड पकड़ा भाई ने.' 

सेल्फी लेने वालों पर रणवीर ने कही ये बात

फिल्म के प्रमोशन के दौरान स्टूडेंट फैंस ने उन्हें घेर लिया. हर कोई रणवीर के साथ सेल्फी खींचना चाहता था. बड़ी मुश्किल से रणवीर फिर से स्टेज पर पहुंचे और उन्होंने कहा- 'आपको पता है एक समय था जब हम लोग लोगों से मिलते थे. हाथ मिलाते थे झप्पी लेते थे,पप्पी लेते थे.आज के जमाने में किसी को न हाथ मिलना है,न गले लगाना है. सिर्फ सेल्फी चाहिए लोगों को सिर्फ सेल्फी.'

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।