मंनोरजन: झाड़ू लगाने का वीडियो शेयर करके ट्रोल हुईं रश्मि देसाई, लोगों ने किए मजेदार सवाल

मंनोरजन - झाड़ू लगाने का वीडियो शेयर करके ट्रोल हुईं रश्मि देसाई, लोगों ने किए मजेदार सवाल
| Updated on: 30-Mar-2020 04:47 PM IST
नई दिल्ली: लॉकडाउन (lockdown) के चलते अपने-अपने घरों में कैद फिल्म और टीवी के सितारे अब खुद ही घर के काम करने में व्यस्त हैं। ये सब लोग इन दिनों जी जान से से घर के काम कर रहे हैं। झाड़ू-पोछा लगाने से लेकर खाना बनाने तक, हर काम को स्टार्स खुद कर रहे हैं और विडियो भी पोस्ट कर रहे हैं। हिना खान (Hina Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के बाद हाल ही रश्मि देसाई (Rashami Desai) घर में झाड़ू लगाते हुए नजर आईं। लेकिन अपने वीडियो के कारण रश्मि देसाई ट्रोलिंग का शिकार भी हो गईं। 

View this post on Instagram

Clean home 👍 #rashmidesai busy during #Lockdown21 . . .#bb13 #biggboss13 #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

बीते दिनों हिना खान (Hina Khan) ने घर में पोछा लगाकर अपनी हालत बताई थी तो कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने बर्तन धोने की क्लास लगाकर लोगों के लाइक पाए। इसके बाद हाल ही में रश्मि देसाई (Rashami Desai) घर में झाड़ू लगाते हुए नजर आईं, लेकिन वीडियो देखकर लोग रश्मि से कई तरह के सवाल कर रहे हैं। 

दरअसल रश्मि देसाई को यह वीडियो शेयर करना महंगा पड़ गया क्योंकि इसमें रश्मि देसाई अपने घर में झाड़ू लगाते हुए नजर आ रही हैं। विडियो में कोई महिला पीछे से उनसे कह रही है, 'अच्छा वो ऊपर से भी निकालो सब कचरा।' लेकिन रश्मि के चेहरे का मेकअप उन्हें गलत साबित कर गया। 

इस विडियो को देखकर लोगों ने रश्मि देसाई को यह पूछ रहे हैं कि मेकअप करके कौन झाड़ू लगाता है। वहीं एक यूजर ने कहा कि सफेद कपड़े पहनकर कौन सफाई करता है। एक यूजर ने लिखा, 'अब हम लोगों को यही काम रह गया है कि रोजाना तुम लोगों का झाड़ू-पोछा देखें, तुम अपनी कोई भी नौटंकी दिखाओ।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।