बॉलीवुड: रवीना टंडन ने खोली बॉलीवुड की पोल, बोलीं- इंडस्ट्री के मीन गर्ल गैंग और हीरो करते हैं करियर तबाह

बॉलीवुड - रवीना टंडन ने खोली बॉलीवुड की पोल, बोलीं- इंडस्ट्री के मीन गर्ल गैंग और हीरो करते हैं करियर तबाह
| Updated on: 16-Jun-2020 04:52 PM IST
बॉलीवुड डेस्क | सुशांत सिंह राजपूत की मौत से बॉलीवुड इंडस्ट्री, नेता और राजनीतिक दल, खेल जगत की हस्तियां और उनके चाहने वाले से लेकर आम लोग आहत हैं। सुशांत सिंह की मौत को लेकर बॉलीवुड में धीरे-धीरे गुट बनते जा रहे हैं। सबसे पहले कंगना रनौत ने सुशांत की मौत को बॉलीवुड की भाई-भतीजावाद का नतीजा बताया। बाद में विवेक ओबेरॉय और प्रकाश राज ने। अब एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी बॉलीवुड इंडस्ट्री पर सवाल उठाएं हैं।

रवीना टंडन ने एक आज लगातार कई ट्वीट के जरिए इडंस्ट्री में उनके साथ हुए अनुभव को शेयर किया। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में तबाह करने वाली फर्जी मीडिया की कहानी और कैंप चलते हैं।

रवीना ने कई ट्वीट किए और लिखा, इंडस्ट्री की मीन गर्ल गैंग होती है। कैंप भी होते हैं। मजे लेने के लिए, हीरो द्वारा फिल्म से निकलवा दिया जाता है, उनकी गर्लफ्रेंड, चमचे पत्रकार और उनके करियर को मीडिया की फर्जी कहानियों से से तबाह किया जाता है। कई बार करियर तबाह हो ताजा है। आपको बने रहने के लिए संघर्ष करना पड़ता है, फाइट बैक करना पड़ता है, कुछ सर्वाइव करते हैं कुछ नहीं।'

वहीं, रवीना ने अगले ट्वीट में कहा, 'जब आप सच बोलते हैं, तो आपको झूठा, पागल, सायकॉटिक बता दिया जाता है। चमचे पत्रकार पेज भर-भरकर लिखते हैं और आपकी सारी मेहनत को बर्बाद कर देते हैं। उन सभी चीजों के लिए आभारी हूं कि इंडस्ट्री ने उन्हें जो कुछ भी दिया लेकिन कुछ लोगों की गंदी राजनीति मन खट्टा कर देती हैं।'

इसके अगले ट्वीट में रवीना ने अपने संघर्ष के बारे में बताया और लिखा, ' ऐसा किसी ऐसे के साथ भी हो सकता है जो इंडस्ट्री में पैदा हुआ हो, 'इनसाइडर' जैसा कि मैं सुन सकती हूं कुछ ऐंकर्स इनसाइडर/आउटसाइडर चिल्ला रहे हैं। लेकिन आप लड़ते हैं। जितना उन्होंने मुझे दबाने की कोशिश की, उतनी तेजी से मैंने पलटकर फाइट की। गंदी राजनीति हर जगह होती है। लेकिन कभी अच्छे के लिए होता है तो बुरा होने के लिए।'

यहां देखिए सुशांत सिंह राजपूत के साथ डांस करती हूई रवीना टंडन-

View this post on Instagram

Who knew that this young energetic fun loving young man , was hiding some intense sorrow deep down in his heart,hiding behind the dancing and the smiles . Wish he had reached out to some of his closest friends, Maybe ,just maybe we would’ve been seeing a different day.I met him only twice in this lifetime,did not know him well , but his sincerity, talent and kind heart was open for all to see. We will never know what led a successful,handsome young soul like him to take this step, but wherever he is I wish him Grace and at peace. #🕉 #omshantishantishanti

A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon) on

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।