मोबाइल-टेक: Redmi Note 9 स्मार्टफोन की सेल आज, जानें कीमत और ऑफर

मोबाइल-टेक - Redmi Note 9 स्मार्टफोन की सेल आज, जानें कीमत और ऑफर
| Updated on: 27-Aug-2020 11:40 AM IST
Xiaomi के लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi Note 9 आज यानी 27 अगस्त को एक बार फिर से फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध होने वाला है। इस स्मार्टफोन की सेल दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स साइट Amazon India पर शुरू होगी। ग्राहकों को इस सेल में Redmi Note 9 की खरीदारी करने पर डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को नो-कॉस्ट EMI के साथ खरीदा जा सकेगा। फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में एचडी डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर समेत चार कैमरे दिए गए हैं।

Redmi Note 9 की कीमत

Redmi Note 9 के बेस मॉडल की कीमत 11,999 रुपए है और इसमें 4GB + 64GB स्टोरेज दी गई है। वहीं 4GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 13,499 रुपए और 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 14,999 रुपए है। यह स्मार्टफोन एक्वा ग्रीन, आर्कटिक व्हाइट, पेब्बल ग्रीन और रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। ऑफर की बात करें तो ग्राहकों को Bank of Baroda के क्रेडिट कार्ड से इस फोन की खरीदारी करने पर पांच प्रतिशत से लेकर 1,500 रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ ही एचएसबीसी बैंक अपने ग्राहकों को कैशबैक कार्ड से इस फोन की खरीदी करने पर पांच प्रतिशत की छूट दे रहा है। इसके अलावा रेडमी नोट 9 स्मार्टफोन को नो-कॉस्ट EMI के साथ भी खरीदा जा सकता है।    

Redmi Note 9 के स्पेसिफिकेशन्स

Redmi Note 9 एंड्राइड 10 के साथ MIUI 11 पर आधारित है और इसे MediaTek Helio G85 octa-core प्रोसेसर पर पेश किया गया है। इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जो कि 1,080x2,340 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन और 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता हैं फोन में दी गई स्टोरेज को यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल करके एक्सपेंड कर सकते हैं। Redmi Note 9 का प्राइमरी सेंसर 48MP का है, जबकि 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें पंच होल कटआउट डिजाइन के साथ 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 5,020mAh की बैटरी दी गई है जो कि 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 9W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। सिक्योरिटी के लिए इसके बैक पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Redmi Note 9 Pro

बता दें कि शाओमी ने रेडमी नोट 9 के साथ Redmi Note 9 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपए है। फीचर की बात करें तो Redmi Note 9 Pro में 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। फोन की स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से कोटेड हैं और इसमें यूजर्स पावर बैकअप के लिए 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5020mAh की बैटरी मिलेगी। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर पर काम करता है और एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित है। स्मार्टफोन के कैमरा सेक्शन पर नजर डालें तो इसमें इसमें क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48MP का है, जबकि 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, 5MP का मैक्रो शूटर और 2MP का डेप्थ सेंसर उपलब्ध है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए Redmi Note 9 Pro में यूजर्स को 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।