App: रिलायंस ने लॉन्च की JioMeet वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप, एक साथ 100 लोगों से कर सकेंगे बात

App - रिलायंस ने लॉन्च की JioMeet वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप, एक साथ 100 लोगों से कर सकेंगे बात
| Updated on: 02-Jul-2020 11:19 PM IST

रिलायंस के जियो प्लेटफॉर्म्स (Jio Platforms) ने आज अपना वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप JioMeet लॉन्च किया है. यह ऐप गूगल प्ले और आईफोन के प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. इस वीडियो कॉल ऐप की खासियत है कि इसकी क्वालिटी HD होगी और एक साथ 100 लोग वीडियो कॉन्फ्रेंस कॉल कर सकते हैं. JioMeet अगले एक महीने तक यूजर्स के फोन में बीटा वर्जन पर चलेगा.


आज इसे एंड्रॉयड और एपल दोनों के लिए लॉन्च किया गया है. इस ऐप पर एकसाथ 100 लोग कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं. इसमें कॉल शुरू करने के लिए किसी कोड या इनवाइट्स की जरूरत नहीं है. जो लोग डेस्कटॉप से इस ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं उन्हें JioMeet के इनवाइट लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके लिए उन्हें ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी.


क्या हैं अन्य फीचर्स?

इस ऐप में कुछ दूसरे फीचर भी हैं. जैसे आप अपनी मीटिंग को शिड्यूल कर सकते हैं, एक दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर कर सकते हैं. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल गूगल क्रोम और मॉजिला फायरफॉक्स पर भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना है. यह ऐप बिल्कुल फ्री है.


क्या है इस ऐप को डाउनलोड करने का प्रोसेस?



>> मोबाइल पर यह ऐप इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या आईफोन के ऐप स्टोर पर जाइए. वहां JioMeet ऐप सर्च करके उसे डाउनलोड कीजिए.


>> अगर आप डेस्कटॉप पर इस ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं- https://jiomeetpro.jio.com/home#download. इस लिंक पर आपको ऐप डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा.


>> जियो प्लेटफॉर्म्स ने 30 अप्रैल को ऐलान किया था कि वह वीडियो कॉलिंग सर्विस शुरू करेगी.


>> इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप की लॉन्चिंग ऐसे समय में हुई है जब कोरोनावायरस की वजह से ज्यादातर लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं. इस ऐप के साथ ही जियो प्लेटफॉर्म्स की टक्कर Zoom, Google Meet, WebEx जैसे ऐप से होगी.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।