कोरोना वायरस: रॉबर्ट वाड्रा हुए कोविड-19 संक्रमित; प्रियंका का टेस्ट आया नेगेटिव, खुद को किया आइसोलेट
कोरोना वायरस - रॉबर्ट वाड्रा हुए कोविड-19 संक्रमित; प्रियंका का टेस्ट आया नेगेटिव, खुद को किया आइसोलेट
नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है. उनका कहना है कि कोरोना सक्रमण के वे सपर्क में आई थीं, हालांकि इसके बाद उन्होंने कल अपने कोरोना टेस्ट करवाई थी, जिसमें उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. असम विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज प्रियंका गांधी असम में रैली करने वाली थीं, जिसे अब रद्द कर दिया गया है. उन्होंने एक वीडियो मैसेज जारी कर बताया कि डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है.हाल में कोरोना संक्रमण के संपर्क में आने के चलते मुझे अपना असम दौरा रद्द करना पड़ रहा है। मेरी कल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है मगर डॉक्टरों की सलाह पर मैं अगले कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहूँगी। इस असुविधा के लिए मैं आप सभी से क्षमाप्रार्थी हूँ। मैं कांग्रेस विजय की प्रार्थना करती हूँ.