World Cup 2023: रोहित गाड़ेंगे अब झंडा! तिरुपति मंदिर का है कनेक्शन

World Cup 2023 - रोहित गाड़ेंगे अब झंडा! तिरुपति मंदिर का है कनेक्शन
| Updated on: 26-Aug-2023 01:05 PM IST
World Cup 2023: भारत चांद पर पहुंच गया है. इसरो के वैज्ञानिकों ने पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया. चंद्रयान ने बीते दिनों साउथ पोल पर लैंडिंग की और साउथ पोल पर कदम रखने वाला भारत दुनिया का पहला देश बन गया है. चंद्रयान की सफलता के बाद इसरो चीफ एस सोमनाथ छाए हुए हैं. सोमनाथ ने तो चांद पर तिरंगा लहरा दिया. अब बारी है टीम इंडिया की. सोमनाथ के बाद अब रोहित शर्मा झंडा गाड़ने की तैयारी कर रहे हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि इसरो चीफ और रोहित का क्या कनेक्शन है तो आपको बता दें कि दोनों के बीच एक गजब का कनेक्शन है और उस कनेक्शन की वजह से ही पूरा देश उम्मीद कर रहा है कि अब रोहित भी वर्ल्ड कप में कमाल करेंगे.

वर्ल्ड कप में अब मुश्किल से डेढ़ महीने भी नहीं बचे. टीम इंडिया तैयारी में जुट गई हैं. कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में टीम मैदान पर उतरेगी. पिछले वनडे वर्ल्ड कप में रोहित ने रनों की बारिश कर दी थी. एक बार फिर उनका बल्ला आग उगलने की तैयारी कर रहा है और इसरो चीफ की सफलता को देखकर तो फैंस को उम्मीद हो गई है कि अब रोहित की सफल होंगे. एस सोमनाथ और भारतीय कप्तान रोहित के बीच तिरुपति मंदिर का कनेक्शन है और इसी वजह से कप्तान के वर्ल्ड कप में सफल होने की फैंस की उम्मीद बढ़ गई है.

सबसे ज्यादा 5 शतक

बात 2019 की है. वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले रोहित ने तिरुपति मंदिर में माथा टेका था. इसके बाद उन्होंने उस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन ठोके. 8 पारियों में उन्होंने 647 रन बनाए थे. उनका एवरेज 107. 83 का था. जबकि स्ट्राइक रेट 98.9 की रही. पिछले वर्ल्ड कप में रोहित ने 5 शतक लगाए थे. इसी के साथ वो किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 5 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे.

चंद्रयान लॉन्च से पहले दर्शन

इसरो चीफ सोमनाथ भी चंद्रयान के लॉन्च से ठीक एक दिन पहले अपनी टीम के साथ तिरुपति मंदिर गए थे और फिर उनकी टीम ने मिलकर इतिहास रच दिया. सोमनाथ की टीम ने इसके बाद जो कमाल किया है, वो पूरी दुनिया देख रही है. रोहित और सोमनाथ दोनों ने ही तिरुपति मंदिर में माथा टेकने के बाद इतिहास रचा.

पत्नी के साथ मंदिर पहुंचे

अब एक बार फिर रोहित शर्मा पर हर किसी की नजरें टिक गई हैं, क्योंकि बीते दिनों वो पत्नी रितिका के साथ एक फिर तिरुपति मंदिर दर्शन करने गए थे. इसके बाद अब वो एशिया कप के साथ ही वर्ल्ड कप 2023 का भी अपना अभियान शुरू करेंगे. एशिया कप के बाद भारत वर्ल्ड कप खेलेगा.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।