IPL 2020, RR VS KXIP: पंजाब की हार पर आया प्रीति जिंटा का रिएक्शन, किस्मत ही ख़राब....

IPL 2020, RR VS KXIP - पंजाब की हार पर आया प्रीति जिंटा का रिएक्शन, किस्मत ही ख़राब....
| Updated on: 28-Sep-2020 09:57 AM IST
RR VS KXIP IPL 2020: आईपीएल के 9वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच मुकाबला काफी धमाकेदार रहा। राजस्थान रॉयल्स के राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने 19वें ओवर में शेल्डन कॉटरेल के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी की और 5 गेंद पर 5 छक्के जमाए, जिसमें 4 गेंद पर 4 लगातार छक्का शामिल रहा, 18वें ओवर में तेवतिया ने कमाल कर दिया और शेल्डन कॉटरेल की ओवर में 5 छक्के जमाकर मैच को पूरी तरह से बदलकर अपने पक्ष में कर लिया। अब राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की जीत पर किंग्स इलेवन पंजाब  की मालकिन और एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) का रिएक्शन आया है। 

एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta Twitter) ने ट्वीट कर राजस्थान रॉयल्स और राहलु तेवतिया (Rahul Tewatia) की विस्फोटक बल्लेबाजी को लेकर कहा, "खेल क्या रोलर कोस्टर की तरह था। बधाई हो राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) इस तरह के अविश्वसनीय चेज के लिए। आप लोग आज रात जादूगर थे। बदकिस्मत किंग्स इलेवन पंजाब। आगे देखने का समय और साकारात्मक रहो। अभी और खेल बाकी है। महान सबक, किसी को कम ना आंके।"

प्रीति जिंटा (Preity Zinta Tweet Viral) के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें, रॉयल्स के सामने 224 रन का लक्ष्य था। उसे आखिरी तीन ओवरों में 51 रन चाहिए थे।बड़ा लक्ष्य हासिल करने के लिये मजबूत नींव रखने वाले संजू सैमसन (42 गेंदों पर 85 रन, चार चौके, सात छक्के) और कप्तान स्टीव स्मिथ (27 गेंदों पर 50, सात चौके, दो छक्का) पवेलियन में विराजमान थे। ऐसे में तेवेतिया (31 गेंदों पर 53 रन, सात छक्के) ने शेल्डन कोटरेल के पारी के 18वें ओवर में पांच छक्के लगाकर पूरे समीकरण ही बदल दिये। रॉयल्स ने 19।3 ओवर में छह विकेट पर 226 रन बनाकर जीत दर्ज की।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।