Amul MD RS Sodhi: आरएस सोढ़ी अमूल के MD पद से बर्खास्त किए गए, ऑफिस भी हुआ सील, अब इनको मिली जिम्मेदारी

Amul MD RS Sodhi - आरएस सोढ़ी अमूल के MD पद से बर्खास्त किए गए, ऑफिस भी हुआ सील, अब इनको मिली जिम्मेदारी
| Updated on: 09-Jan-2023 05:40 PM IST
Amul MD RS Sodhi: AMUL के MD पद से आरएस सोढ़ी को बर्खास्त कर दिया गया है। इसके साथ ही उनके कार्यालय को भी सील कर दिया गया है और फिलहाल के लिए अमूल के सीओओ जयन मेहता को एमडी का प्रभार दे दिया गया है।

कहां लिया गया ये फैसला?

गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्‍क मार्केट‍िंग फेडरेशन (GCMMF) की बोर्ड बैठक में सोढ़ी को बदलने का फैसला  लिया गया है। बता दें, यह अमूल ब्रांड को ऑपरेट करने वाली किसान को-ऑपरेटिव संस्था है।

पहले भी जयन मेहता को दी जा चुकी है जिम्मेदारी

जब 2 अप्रैल 2018 को तत्कालिन एमडी के. रथनाम ने भ्रष्टाचार के आरोप के चलते इस्तीफा दे दिया था तब भी जयन मेहता को प्रभारी एमडी निुयक्त किया गया था। उस समय रथनाम पर निविदाओं के आवंटन और डेयरी में भर्ती में 450 करोड़ रूपये के भ्रष्टाचार के आरोपों लगे थे। बता दें, उस समय कंपनी ने उनका इस्तीफा आरोपों के चलते नहीं, बल्कि पारिवारिक कारणों को लेकर बताया था।

कौन हैं आरएस सोढ़ी?

आरएस सोढ़ी का पूरा नाम डॉ रूपिंदर सिंह सोढ़ी है, जो गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (AMUL) के प्रबंध निदेशक के पद पर अभी तक कार्यरत थे। यह भारत का सबसे बड़ा खाद्य उत्पाद संगठन है। 2018-19 के दौरान अमूल ब्रांड का सालाना कारोबार 45,000 करोड़ रुपए (6.5 अरब अमेरिकी डॉलर) था। डॉ सोढ़ी के पास भारतीय डेयरी उद्योग के भीतर अग्रणी और विकासशील सहकारी क्षेत्र में 38 वर्षों का शानदार अनुभव है। बता दें, जीसीएमएमएफ के सदस्य संघ 18,600 से अधिक ग्राम डेयरी सहकारी समितियों से प्रति दिन 23 मिलियन लीटर दूध खरीद रहे हैं।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।