रूस-यूक्रेन: रूसी सरकार ने इंस्टाग्राम-फेसबुक पर लगाया बैन, VPN की बढ़ी मांग

रूस-यूक्रेन - रूसी सरकार ने इंस्टाग्राम-फेसबुक पर लगाया बैन, VPN की बढ़ी मांग
| Updated on: 14-Mar-2022 11:10 AM IST
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच रूस की सरकार ने मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम एप पर बैन लगा दिया है। इंस्टाग्राम से पहले रूस में फेसबुक पर भी बैन लग चुका है। फेसबुक और इंस्टाग्राम के अलावा रूस में टिकटॉक पर भी आंशिक रूप से प्रतिबंध लगा है यानी TikTok के यूजर्स पहले से अपलोडेड वीडियो देख तो सकते हैं लेकिन नया वीडियो अपलोड नहीं कर सकते, हालांकि रूस में अभी YouTube और Telegram जैसे एप्स का इस्तेमाल हो रहा है।

बैन के बीच VPN बना बड़ा हथियार

दुनिया की तमाम सरकारों की तरह रूस ने भी सोशल मीडिया पर बैन लगाया है लेकिन जिस तरह दुनिया के अन्य देशों के लोग बैन के बीच सोशल मीडिया इस्तेमाल करते हैं, उसी तरह रूस के लोग भी कर रहे हैं। किसी भी साइट पर बैन के बाद वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क यानी VPN की मांग बढ़ जाती है और रूस में भी यही हुआ है। आपको बता दें कि चीन और भारत समेत दुनिया के कई देशों में VPN का इस्तेमाल बड़े स्तर पर होता है। बैन के बाद रूस में VPN की मांग 668% फीसदी तक बढ़ गई है।

रूस ने क्यों लगाया सोशल मीडिया पर बैन

रूस के यूक्रेन के आक्रमण के बाद मेटा ने कहा था कि वह रूस के यूजर्स के लिए अपनी हेट स्पीड की पॉलिसी में बदलाव कर रहा है। इस बदलाव के बाद रूस के यूजर्स फेसबुक पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ हिंसक और उकसाने वाले पोस्ट कर सकते थे। पॉलिसी में इसी बदलाव के बाद रूस की सरकार ने मेटा के दोनों एप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर बैन लगाया है। रूस की स्वतंत्र समाचार एजेंसी इंटरफैक्स की रिपोर्ट के अनुसार रूसी अभियोजक जनरल के कार्यालय ने एक रूसी अदालत से मेटा को एक चरमपंथी संगठन के रूप में वर्गीकृत करने के लिए कहा है।

लोकप्रिय कंपनियां जिन्होंने रूस में बंद की अपनी सेवाएं

  • Meta: मेटा के फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप का इस्तेमाल रूस की सरकारी मीडिया नहीं कर सकती है। इसके अलावा इन सभी प्लेटफॉर्म पर रूस में मोनेटाइजेशन भी बंद कर दिया गया है।
  • YouTube: गूगल ने रूसी स्टेट मीडिया के यूट्यूब चैनल के विज्ञापन को हटा दिया है।
  • TikTok: यूरोप में टिकटॉक ने स्टेट मीडिया के आरटी और स्पुतनिक से संबंधित खातों का एक्सेस खत्म कर दिया है। इसके अलावा टिकटॉक के यूजर्स नए वीडियो अपलोड नहीं कर सकते।
  • Twitter: Twitter ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच विज्ञापन पर रोक लगा दी है।
  • TSMC: ताइवान की TSMC ने रूसी बाजार में सभी तरह के चिपसेट की बिक्री पर रोक लगा दी है जिसमें रूस में डिजाइन किए गए एल्ब्रस-ब्रांडेड चिप्स भी शामिल हैं।
  • Netflix: स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने रूसी सरकार के टेलीविजन चैनल, जैसे-चैनल वन को अपने प्लेटफॉर्म पर बैन कर दिया है, हालांकि कंपनी ने रूस के साथ अपना कारोबार खत्म नहीं किया है।
  • Intel: प्रमुख चिपसेट निर्माता कंपनी इंटेल ने रूस में अपने चिप की बिक्री बंद कर दी है।
इनके अलाावा AMD, Dell, Uber, Bolt, Snapchat, Viber, Roku, Microsoft, Nokia और Apple ने भी रूस में अपनी सेवाएं बंद की हैं।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।